लखनऊ में है दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल, जानें इसकी क्या हैं खासियतें

PC:- Google

दुनिया के सबसे बड़े स्कूल का नाम City Montessori है।

PC:- Google

यह स्कूल देश के राज्य Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ में स्थित है।

PC:- Google

इस स्कूल को शॉर्ट में सीएमएस (CMS) के नाम से भी जाना जाता है।

PC:- Google

इस स्कूल की स्थाप्ना डॉ जगदीश गांधी और डॉ भारती गांधी ने 300 रुपये और 5 बच्चों के साथ 1959 में की थी।

PC:- Google

City Montessori स्कूल को दुनिया के सबसे बड़े स्कूल के रूप में Guinness Book of World Record में शामिल है।

PC:- Google

इस स्कूल को साल 2002 में UNESCO Prize for Peace Award भी मिल चुका है।

PC:- Google

City Montessori स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 58000 से ज्यादा है और इसका रिज्लट भी काफी अच्छा रहता है।

PC:- Google

City Montessori स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर्स और कुल स्टाफ की संख्या 4500 के करीब है।

PC:- Google

इस स्कूल के लखनऊ शहर में 20 कैंपस हैं और ये स्कूल प्री-प्राइमरी, प्राइमरी, जूनियर और सीनियर सेक्शन में बंटा हुआ है।

PC:- Google

City Montessori स्कूल की फीस 4000 रुपये से लेकर 12000 रुपये महीने के करीब है।

PC:- Google