Career: प्रेग्नेंसी के बाद इन बेहतरीन करियर को चुनकर करें नई शुरूआत

Career: कामकाजी महिलाओं के साथ सबसे बड़ी समस्या तब आती है जब वह प्रेग्नेंट होती है। ऐसे में उनके करियर पर एक लंबा ब्रेक लग जाता है।बच्चे को पैदा करने से लेकर उसके बड़े होने तक उनकी जिंदगी इतनी बदल चुकी होती है कि, उन्हें समझ ही नहीं आता है कि, वो क्या चुनें और कैसे ब्रेक लग चुके करियर को आगे बढ़ाएं। अगर आप भी इस तरह की स्थिति से गुजर रहे हैं तो ये खब र सिर्फ आपके लिए है। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनसे आप अपने करियर को प्रेग्नेंसी के बाद आगे बढ़ा सकती हैं।

इन करियर को चुनें

ऑन लाइन जॉब

मां बनने के बाद आप कोई ऑनलाइन जॉब ज्वाइन कर सकते हैं। इन दिनों ऐसी कई सारी कंपनियां हैं जो कि, वर्क फ्रोम हॉम का काम देती है। ऐसी स्थिति में आप इन काम को चुन सकते हैं। इससे आपके करियर में भी ब्रेक नहीं लगेगा और आप बच्चे के साथ-साथ काम भी सक सकती हैं।

कम्युनिकेशन स्किल 

अगर आप अपने कम्युनिकेशन स्किल  को और भी ज्यादा बढ़ा सकती हैं तो मां बनने के बाद आपके लिए ये सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि ऐसी कई बड़ी कंपनियां है जो कि आपको आपके कम्यूनिकेशन स्किल के आधार पर अच्छी जॉब देती हैं।

Also Read: CLAT 2023 की फाइनल आंसर-की पर इस तरह दर्ज कराएं आपत्ति, जानिए ऑब्जेक्शन करने की आखिरी तारीख

ट्यूशन

आप घर पर बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ा सकती हैं। ऐसे में आप अपना पूरा समय बच्चे और दूसरे पढ़ने वाले बच्चों को दे सकती है। इससे आपको अच्छी कमाई भी होगी और आप बिजी भी रहेंगी। घर पर ट्यूशन की शुरूआत आप आस-पास के बच्चों के साथ कर सकती हैं। प्रेग्नेंसी के बाद महिलाओं के लिए काफी मुश्किल होता है कि, वो अपने काम को आगे बढ़ा सकें । ऐसे में जहां तक हो सके अपने काम से अपडेट रहें और उससे जुड़े रहें। ऐसा करके आप अपने बच्चे की भी अच्छे से परवरिश कर सकती हैं। इसके साथ ही अच्छी कमाई भई कर सकती है।

Also Read: UPPSC के 303 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, अंतिम डेट से पहले करें अप्लाई

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version