Career Options: 12th के बाद ग्लेमर और पैसे से भरपूर इवेंट मैनेजमेंट का करें कोर्स, करियर को मिलेगी उड़ान

Career Options

Career Options: वर्तमान में इवेंट मैनेजमेंट का विकल्प एक सफल करियर के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। युवा वर्ग जिसमें खासकर छात्र इसमें ज्यादा रूचि ले रहे हैं। आजकल सभी लोग शादी समारोह और म्यूजिक कॉन्सर्ट जैसे इवेंट की चकाचौंध को पसंद करते हैं। इसलिए ये करियर ऑप्शन तेज़ी से ग्रो कर रहा है। प्रोफेशनल इवेंट मैनेजर किसी भी फंक्शन, समारोह को एक नया अंदाज, और आकर्षक लुक देने में माहिर होते हैं। जिससे साधारण से फंक्शन की शोभा और भी बढ़ जाती है। आइए जानते हैं इवेंट मैनेजमेंट के कोर्स करने के लिए क्या एलिजबलिटी क्राइटेरिया होना चाहिए।

इवेंट मैनेजमेंट कोर्स के लिए मापदंड

इवेंट मैनेजमेंट के कोर्स को करने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से 12th कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 50% कुल अंकों से पास हुए हो। जिसके बाद आप इवेंट मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन कोर्स या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं, स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद, आप इस क्षेत्र में मास्टर डिग्री भी हासिल कर सकते हैं। वहीं इस कोर्स को करने की फीस लगभग 20 से 30 हजार तक होती है। वहीं डिप्लोमा, मास्टर कोर्स की फीस लगभग 50 हजार से 1 लाख प्रति वर्ष भी हो सकती है। आज के समय में इवेंट मैनेजमेंट शादी, समारोह तक ही सीमित नहीं है। इस फील्ड में एक से बढ़कर एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हैं जैसे; इवेंट प्लानर, इवेंट ऑर्गेनाइजर, इवेंट कोर्डिनेटर, क्रिएटिव इवेंट मार्केटिंग मैनेजर आदि।

इवेंट मैनेजमेंट कोर्स के लिए टॉप कॉलेज

इवेंट मैनेजमेंट कोर्स को करने के लिए आप इन टॉप कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं। टॉप कॉलेजों की सूची में मुंबई का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट पहले नंबर पर है वहीं आप दिल्ली के इंटरनेशनल सेंटर फॉर इवेंट मैनेजमेंट में भी दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा जबलपुर का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड इन्वेस्ट्स, मुंबई का ही इवेंट मैनेजमेंट डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट और अहमदाबाद का नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मीडिया स्टडीज कॉलेज इन कोर्स को कराने के लिए प्रसिद्ध है।

Exit mobile version