Vaishali: ‘सुशासन बाबू’ की सरकार में कोचिंग सेंटर में घुसकर बदमाशों ने छात्रा से की बदसलूकी, बचाने आए शिक्षकों को पीटा

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Vaishali Crime: बिहार में लगातार आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है। अपराधी दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी तरह की एक घटना वैशाली जिले (Vaishali District) की जंदाहा से सामने आई है। वैशाली जिले में बदमाशों ने अपने बढ़े हुए मनोबल का परिचय देते हुए जंदाहा (Jandaha) के एक कोचिंग सेंटर (Coaching Center) में घुसकर नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़खानी कर दुष्कर्म का प्रयास किया। बीच बचाव में गए शिक्षक और छात्रों को बदमाशों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस ने घायल शिक्षक और लड़कियों का बयान दर्ज किया

मिली जानकारी के अनुसार, कोचिंग संचालक के बयान पर तीन नामजद सहित 20 अज्ञात युवकों पर केस दर्ज किया गया है। कोचिंग संचालक (Coaching Director) द्वारा पुलिस में दिए बयान में बताया गया है कि “वह अपने कोचिंग संस्थान में पढ़ा रहा था, जहां दूसरे कमरे में कुछ छात्राएं बैठकर क्लास शुरू होने का इंतजार कर रही थी। इसी बीच कन्हैया कुशवाहा, मोहन कुशवाहा और गौतम कुशवाहा अपने 20 लड़कों के साथ आया और छात्राओं के साथ बदसलूकी (Misbehaved) करने लगा। साथ ही सभी आरोपी लड़कियों के साथ जोर जबरदस्ती कर दुष्कर्म करने का भी प्रयास करने लगे।”

ये भी पढ़ें: Board Exam Tips: CBSE परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र पढ़ाई करते वक्त कभी ना करें ये काम, नहीं तो होंगे ये नुकसान

अपराध की घटना ‘सुशासन बाबू’ पर खड़े कर रहे हैं कई सवाल

घटना की ख़बर फैलते ही जिला पुलिस प्रशासन (Police Administration) में हड़कम्प मच गया है। स्थानीय पुलिस ने मामले को दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि पुलिस (Police) द्वारा मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि वैशाली में अपराध का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि वैशाली (Vaishali) में अपराधी पुलिस को दौड़ा ही नहीं रहे बल्कि भगा भगा कर थका भी रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इस कार्यकाल में बिहार की कानून-व्यवस्था को चौतरफा चुनौतियां मिल रही हैं। आलम यह है कि ‘सुशासन बाबू’ (Sushasan Babu)के नाम से प्रसिद्ध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब राज्य में गिरती कानून-व्यवस्था (Law and Order) को लेकर कटघरे में खड़ा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: युवाओं को बड़ी संख्या में मिलेगी नौकरी, जानें कैसे मिलेगी हजारों को जॉब

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version