जानिए क्या होते है Career Coaching के फायदे? कैसे हासिल कर सकते हैं इस सेक्टर में नौकरी

career coaching: आज के समय में दिन प्रतिदिन पढ़ाई के छेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही हैं। इसके चलते बच्चें करियर में आगे बढ़ने के लिए स्कूल के समय से ही तैयारी करना शुरू कर देते हैं। सही तैयारी के साथ सही मार्गदर्शन पाना भी बेहद जरूरी होता है। यदि किसी के पास सही से गाइड करने के लिए कोई नही हैं तो इसके लिए करियर कोच की सलाह लेना अच्छा विकल्प है। अब नौकरी करने के लिए बहुत से क्षेत्र शामिल हो गए है। उनमें से एक है करियर कोच बनना। इनका काम स्टूडेंट्स या किसी प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले कैंडिडेट को सही से परख कर गाइड करना होता है। ये सभी कोच हर तरह के एग्जाम जैसे पुलिस,सेना, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे, यूपीएससी की तैयारी करवाते हैं।

Also Read: देसी अंदाज में पढ़ाने वाले Khan Sir की Coaching Fees आपके होश उड़ा देगी

जरूरी स्किल
करियर कोच के अंदर विश्र्लेषण करने की क्वालिटी होनी चाहिए। उन्हें पास दूसरो की समस्याओं का समाधान करने के लिए सभी सही जवाब और सुझाव होने चाहिए। साथ ही उन्हें सेल्फ मोटिवेटिड भी रहना चाहिए।

कबसे करें तैयारी
ग्रेजुएशन होने के बाद आप कोचिंग का काम शुरू कर सकते है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप किन फील्ड्स की कोचिंग कर सकते हैं। अगर आपका साइंस बैकग्राउंड है तो आप मेडिकल,इंजीनियरिंग, डिजाइनिंग से लेकर नर्सिंग आदि कोर्सेज में एडमिशन के लिए कोच कर सकते हैं। वहीं सोशल साइंस या ह्यूमैनिटीज के विषयों में ग्रेजुएट हैं तो आप एसएससी से लेकर यूपीएससी तक की कोचिंग करा सकते हैं। इसके साथ ही आर्म्ड फोर्सेज, पैरामिलिट्री व अन्य विभागों की नौकरी के लिए भी कोचिंग करा सकते हैं।

Also Read: दिल्ली सरकार की डाक्टर-इंजीनियर  की Free coaching के लिए ऐसे करें आवेदन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version