UP के इस सरकारी कॅालेज में ड्रेस कोड हुआ जारी, नियम न मानने वाले छात्रों को नहीं मिलेगी एंट्री

UP Hindu College: उत्तर प्रदेश सरकार ने मुरादाबाद स्थित हिंदू महाविद्यालय में ड्रेस कोड लागू कर दिया है। कॉलेज प्रशासन की तरफ से यह नोटिस जारी किया गया है। 1 जनवरी 2023 से कोई भी छात्र महाविद्यालय में बिना ड्रेस के एंट्री नहीं ले पाएगा। महाविद्यालय में सिर्फ वही छात्र एंट्री ले पाएंगे, जो यहां के पढ़ने वाले हैं और जो कॉलेज की यूनिफॉर्म में होंगे। हिंदू कॉलेज की स्थापना के 70 साल बाद पहली बार यह ड्रेस कोड लागू हुआ है।

कॉलेज के प्रिंसिपल ने दिया बयान
हिंदू कॉलेज के प्रिंसिपल सत्यव्रत सिंह रावत ने बयान दिया कि हिंदू महाविद्यालय में इस वर्ष 2022-23 के सत्र में जब प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हुई थी, तभी ड्रेस कोड लागू करने के लिए छात्र-छात्राओं को इसकी सूचना दे दी गई थी। इसके लिए हमने एडमिशन के समय ही प्रवेश फॉर्म पर बच्चों से एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कराए थे। तरह-तरह से इसका प्रचार भी किया था कि इस सत्र से हिंदू कॉलेज में ड्रेस कोड लागू हो चुका है। हमारे साथ सभी शिक्षक, छात्र और समाज पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। बीच में परीक्षा चल रही थी, तो पूरी तरह से लागू कर पाने में कुछ चुनौतियां और कठिनाई आ रही थी, लेकिन अब प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

Also Read: RRB Group D Result 2022: आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट जारी, अपने जोन की वेबसाइट पर इस तरह देखें अपना परिणाम

प्रिंसिपल ने की सहयोग की अपील
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि शिक्षा मूल्य परत होती है. शिक्षा अनुशासन के साथ ही अच्छे से चल सकती है, इसलिए यूनिफार्म में आने से समानता का भाव रहता है. बाहरी व्यक्ति कॉलेज में अराजकता का माहौल न बना पाए, इससे उन्हें पहचानने में आसानी रहेगी. अनुशासनहीनता का माहौल न बने, उसका निदान किया जा सके इसलिए यूनिफार्म ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है. सभी से अपील है कि इस पहल में अपना सहयोग दें, ताकि देश के विकास में महाविद्यालय भी अपना सहयोग दे सके.

क्या हैं स्टूडेंट्स की राय
हिंदू कॉलेज में पढ़ने वाली बीए की छात्रा फौजिया ने बताया कि कॉलेज में ड्रेस कोड लागू होना बहुत ही अच्छी बात है। जब घर से निकलते हैं, तो सब लोग देखते हैं। अगर हम नार्मल कपड़े पहनकर आते हैं, तो पता नहीं चलता कि हम कहा जा रहे हैं। अगर हम ड्रेस में हैं, तो सबको पता होता है कि बच्चे कॉलेज जा रहे हैं। कॉलेज के अंदर पहले कोई भी आ जाता था। अब ड्रेस में आएंगे, तो पता रहेगा कि ये कॉलेज के ही हैं। बीएससी की छात्रा मुस्कान का कहना है कि यह बहुत अच्छा फैसला है और जरूरी है कि कॉलेज में अनुशासन के लिए एक ड्रेस होनी भी चाहिए, ताकि पता चल सके कि बच्चे कॉलेज में अनुशासन से पढ़ रहे हैं।

Also Read: JEE Advanced 2023 Exam Date: JEE एडवांस्ड के इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म, यहां जानिए क्या है पूरा शेड्यूल

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version