Medical Colleges: जाट-गुर्जर सहित इन जातियों को MBBS की फीस में मिलेगी छूट!, इस राज्य ने की तैयारी

Medical Colleges: ओबीसी और एमबीसी वर्ग के स्टूडेंट्स को सरकारी कॉलेज में एडमिशन की फीस छूट को लेकर राजस्थान सरकार बड़ा बदलाव कर सकती है। जिसके तहत ओबीसी और एमबीसी वर्ग के स्टूडेंट्स की सालाना ट्यूशन फीस को पूरी तरह से माफ कर दिया जाएगा। अगर ऐसा हो जाता है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा राजस्थान के जाट और गुर्जर वर्ग को मिलेगा।

राजस्थान सरकार ने की बड़ी तैयारी

राजस्य सरकार ओबीसी और एमबीसी वर्ग के ऐसे स्टूडेंट्स को इसकी छूट देगी जिनके परिवारों की 8 लाख सालाना कम आय है और वह क्रीमी लेयर से बाहर आते हैं। आपको बता दें, ओबीसी में जाट, कुमावत, माली, यादव, चारण सहित 82 जातियां आती हैं वहीं एमबीसी में गुर्जर, रैबारी, बंजारा सहित 5 जातियां शामिल हैं। अगर इस फैसले पर कैबिनेट मुहर लगा देता है तो इसका फायदा इन वर्गों से आने वाले गरीब बच्चों को मिलेगा। राजस्थान में मेडिकल एजुकेशन विभाग ने इसकी पूरी तैयारी करके इसकी फाइल सीएम अशोक गहलोत को भेज दी है।

Also Read: UPSSSC PET 2022 Result Date: इस दिन जारी होगा यूपीएसएसएससी पीईटी का रिजल्ट, यहां जानें जरूरी डिटेल

इन लोगों को मिलेगा फायदा

जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि, राजस्थान सरकार इस पर बहुत जल्द कोई बड़ा फैसला ले सकती है। मेडिकल एजुकेशन विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकांत का कहना है कि सीएम की मंजूरी के बाद इसे कैबिनेट की बैठक में पेश किया जाएगा। अगर सीएम गहलत इस पर मोहर लगा देते हैं तो इसका लाभ इन दोनों जातियों के लोगों को मिलेगा। इन दोनों वर्गों को लाभ राजस्थान के 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज देंगे। इनमें नाम जयपुर का एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जोधपुर का डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, बीकानेर का सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, कोटा का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अजमेर का जेएलएन मेडिकल कॉलेज और उदयपुर का आरएनटी मेडिकल कॉलेज हैं। इ 6 कॉलेजों में ये गरीब बच्चे मुफ्त में अपने सपनों को उड़ान दे सकेंगे। इस फैसले के बाद इन छात्रों की 60,800 रुपए तक की फीस माफ होगी।आपको बता दें, राजस्थान में पहले से ही एससी-एसटी, ईडब्ल्यूएस और गर्ल्स स्टूडेंट्स को ट्यूशन की फीस में छूट दी जा रही है।

Also Read: GATE 2023 Exam Admit Card: गेट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड, जानें शेड्यूल

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version