Free MBBS Course: डॉक्टर बनने का सपना फ्री में होगा पूरा, यह कॉलेज कराएगा बिना किसी फीस के एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई

Free MBBS Course: देश में मेडिकल की पढ़ाई दिन पर दिन महंगी होती जा रही है, खास तौर से अगर आप अपने बच्चे को डॉक्टर बनाना चाहते हैं, तो सामने आर्थिक चुनौतियां होती है। हालांकि, ये महंगाई सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ रही है। इस सबके बीच एक अच्छी ख़बर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में स्थित ‘श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च’ मेडिकल कॉलेज में 100 छात्रों को बिना किसी फीस के एमबीबीएस की पढ़ाई कराई जाएगी।

Free MBBS Course: PM मोदी ने किया मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन

गौरतलब है कि बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च’ मेडिकल कॉलेज (SMSIMSR) का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां जिस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया जा रहा है, वह मानवता की सेवा के मिशन को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि सबके प्रयास से भारत विकसित हो रहा है। सबकी भागीदारी से भारत आगे बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri में कोरोना विस्फोट, कस्तूरबा गांधी स्कूल की 38 छात्राएं संक्रमित

Free MBBS Course: यह कॉलेज कराएगा बिलकुल मुफ्त में एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई

मालूम हो कि Sri Madhusudan Sai Institute of Medical Sciences and Research मेडिकल कॉलेज में बिना किसी फीस के MBBS की पढ़ाई को लेकर शर्त रखी गई है। बताया गया है कि जो भी छात्र इस कॉलेज से फ्री में पढ़ाई करेंगे उन्हें पढ़ाई पूरी होने के बाद 5 साल तक इसी कॉलेज के अस्पताल में अपनी सेवाएं देनी होंगी। इस पर सहमति के बाद ही छात्रों को कोर्स में दाखिला मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉलेज की फीस के अलावा जरूरी चीजें भी छात्रों को जैसे यूनिफॉर्म, बुक्स आदि भी SMSIMSR द्वारा फ्री में दिए जाएंगे। साथ ही छात्रों को छात्रावास की सुविधा भी फ्री में दी जाएगी। बहरहाल, कॉलेज प्रबंधन के द्वारा छात्रों को फ्री मेडिकल शिक्षा प्रदान कर उनके डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने के क्षेत्र में किया जा रहा प्रयास चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: EPFO Recruitment 2023: ईपीएफओ में निकली बंपर वैकेंसी, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version