Top Colleges For Placement: भारत के इन कॉलेजों से निकले छात्रों को हाथों-हाथ मिलती है जॉब, वर्ल्ड रैंकिंग में है अच्छा-खासा दबदबा

Top Colleges For Placement

Top Colleges For Placement: कहा जाता है संसार में चयन की समस्या सबसे बड़ी समस्या होती है, यदि आप इसमें सफल हुए तो निश्चित तोर पर आपको भविष्य में भी इसका फायदा देखने को मिलता है। आज के दौर में छात्रों की सबसे बड़ी जरूरत है जॉब, जिसको पाने के लिए छात्र अच्छे-खासे कॉलेजों में दाखिला लेते हैं। लेकिन उनमें से कुछ ही छात्र सफल हो पाते हैं, इसके पीछे कारण होता है चयन की समस्या का। हाल ही में टाइम्स हायर एजुकेशन ने 2023 के लिए वर्ल्ड बेस्ट यूनिवर्सिटी की एक सूची जारी की है। कहा जाता है सूची में दिए गए इन कॉलेजों से पास हुए छात्रों को कंपनियां आसानी से नौकरियां देती हैं। इस मामले में दुनिया के टॉप 100 में भारत के तीन संस्थानों ने जगह बनाई है।

भारत के ये कॉलेज हैं टॉप पर

ग्लोबल यूनिवर्सिटी इम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग्स में भारत के आईआईटी दिल्ली को टॉप 50 संस्थानों में जगह मिली है। वहीं अगर टॉप 200 इंस्टीट्यूट्स की बात करें तो भारत से कुल तीन संस्थान इस सूची में शामिल किया गया है। भारत के आईआईटी दिल्ली के अलावा इसमें आईआईएससी बंगलुरू को 58वीं रैंक और आईआईटी बॉम्बे को 72वीं रैंक के साथ दूसरा और तीसरा स्थान मिला है। इस सूची में कुल 44 देशों को शामिल किया गया है जिसमे यदि टॉप 250 संस्थानों में देखा जाए तो भारत के 7 संस्थान शामिल है। वहीं भारत ने संख्या के मामले में स्वीडन, हांगकांग, इटली और सिंगापुर जैसे देशों से आगे 13वें स्थान पर है। इस सर्वे में भाग लेने वाले एम्प्लॉयरर्स ने 2022-2023 में लगभग 8,00,000 स्नातक नौकरियां या प्लेसमेंट दिए हैं।

टॉप पर हैं अमेरिका के कॉलेज

यदि पूरी दुनिया की यूनिवर्सिटी बात करें तो इसमें अमेरिका का वर्चस्व देखने को मिलेगा। इस सूची में टॉप 5 की यूनिवर्सिटी देखें तो उसमें अमेरिका की 4 यूनिवर्सिटी का नाम शामिल है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी क्रमशः शीर्ष तीन स्थानों पर हैं। वहीं टॉप 250 में देखा जाए तो अमेरिका के कुल 55 विश्वविद्यालय इसमें शामिल हैं। इसके बाद फ्रांस के 18 और यूके के 14 इंस्टीट्यूट इस लिस्ट में शामिल हैं।

Exit mobile version