BPSC 68th Prelims: 68वीं कंबाइंड कांपटीटिव प्रीलिम्स एग्जाम को लेकर एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

BPSC 68th Prelims Admit Card Released: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 68वीं कंबाइंड कांपटीटिव प्रीलिम्स एग्जाम 2023 के लिए परीक्षा प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हों, वे बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar public service commission) के ऑफिशियल बेवसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। इस संबंधित नियमों का पालन कर अभ्यर्थी साइट से परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आयोग द्वारा एग्जाम से संबंधित कुछ जरूरी नोटिस भी जारी किए गए हैं। वे अभ्यर्थी जो इस साल की 68वीं कंबाइंड कांपटीटिव प्रीलिम्स एग्जाम (BPSC 68th Prelims Exam) की प्री परीक्षा में शामिल हो रहे हों, वे बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ये नोटिस देख सकते हैं।

68वीं कंबाइंड कांपटीटिव प्रीलिम्स एग्जाम से पहले बीपीएसएसी ने जारी किया नोटिस

68वीं कंबाइंड कांपटीटिव प्रीलिम्स एग्जाम (BPSC 68th Prelims Exam) में शामिल हो रहे अभ्यर्थी के लिए बीपीएससी ने एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में बीपीएससी के द्वारा कहा गया है कि ”वे उम्मीदवार जिन्होंने अनक्लियर या अनरीडेबल फोटोग्राफ या सिग्नेचर फॉर्म में अपलोड किए हैं या जिन्होंने ये जगह खाली छोड़ दी है उन्हें बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डिक्लयरेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म को उन्हें परीक्षा यानी 12 फरवरी के दिन एग्जाम सेंटर हेड के पास जमा करना होगा। उम्मीदवार के लिए परीक्षा के दिन वास्तविक फोटो पहचान पत्र साथ ले जाना भी जरूरी है।”

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2023: इस महीने नौकरियों की भरमार, यहां जानें किस विभाग में कितनी वैकेंसी

BPSC 68th Prelims Admit Card: परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरुरी जानकारी

परीक्षा सेंटर पर अभ्यर्थी सुबह 9.30 बजे से प्रवेश कर पाएंगे। सुबह 11 बजे के बाद परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश वर्जित रहेगा। ओएमआर शीट पर कुछ भी ड्रॉ करने की मनाही है। इसके लिए अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वे ओएमआर सीट पर किसी भी प्रकार की लाइन, ड्रॉइंग ना बनाने की कोशिश करें। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी परीक्षा प्रवेश पत्र (Admit Card) और ओमआर शीट (OMR Sheet) पर दिए गए निर्देश को एक बार पढ़ लें। परीक्षा केन्द्र में मार्कर, व्हाइट फ्लूइड, इरेजर आदि ले जाने की परमिशन नहीं दी गई है। इन वस्तु का प्रयोग करते पकड़े जाने पर परीक्षा में एक चौथाई अंक यानी 0.25 मार्क्स काट लिए जाएंगे। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच या कोई भी इलेक्ट्रिक या कम्यूनिकेशन डिवाइस लेकर प्रवेश नहीं करना है।

ये भी पढ़ें: College News: ‘वेलेंटाइन डे पर बिना ब्वॉयफ्रेंड छात्राओं को कॉलेज में नही मिलेगी एंट्री’, लेटर वायरल

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version