NEET PG 2023 Correction Window: नीट पीजी परीक्षा के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन, जानिए कैसे कर सकते हैं एडिट

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

NEET PG 2023 Correction Window: नीट पीजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए अभ्यर्थी के पास आखिरी मौका है। इस बाबत नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज के द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी कर जानकारी साझा की गई है। गौरतलब है कि हाल ही में नीट पीजी परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन किए गए थे। नीट-पीजी 2023 (​NEET PG 2023) का आयोजन मार्च महीने के पांच तारीख को की जाएगी। इसके लिए परीक्षा प्रवेश पत्र नियत समय से जारी होने की संभावना है। ऐसे में जिन अभ्यर्थी ने आवेदन फॉर्म भरते समय गलती की थी, उनके पास इसे सुधारने का आखिरी मौका है।

नीट पीजी उम्मीदवारों के लिए एनबीई ने जारी किया नोटिफिकेशन

उक्त बात की जानकारी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज के द्वारा दी गई है। बताया गया है कि फॉर्म सुधारने के लिए अभ्यर्थियों को 3 फरवरी रात्रि 11:55 बजे तक का समय दिया गया है। आपको बता दें कि परीक्षा प्रवेश पत्र के बगैर अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं कर पाएंगे। आपके द्वारा साझा की गई जानकारी ही एडमिट कार्ड पर लिखा होगा। उम्मीदवार के द्वारा आवेदन फॉर्म में की गई गलती को बाद में सुधारना मुश्किल हो सकता है। बहरहाल, उम्मीदवार अभी करेक्शन विंडो की मदद से आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए उम्मीदवारों को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Teacher Recruitment: सरकारी टीचर बनने की है चाह, तो राजस्थान में है नौकरियों की भरमार, मिलेगी अच्छी सैलरी

नीट पीजी एप्लीकेशन फॉर्म में ऐसे कर पाएंगे सुधार

बता दें कि अभ्यर्थी ऑफिसियल बेवसाइट पर बताए गए स्टेप्स की मदद से आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। इस वर्ष नीट पीजी परीक्षा (NEET PG Exam 2023) का आयोजन 5 मार्च 2023 को किया जाएगा। वहीं, परीक्षा परिणाम मार्च महीने के 31 मार्च तारीख को घोषित किए जाएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (National Board of Examination in Medical Sciences) की ऑफिसियल साइट पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version