JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस्ड की रिस्पॉन्स शीट जारी, यहां देखें

IIT JEE 2023

JEE Advanced 2023: आईआईटी, गुवाहाटी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Advanced 2023 की रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। गत 4 जून को हुई परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर जाकर अपनी आंसर शीट डाउनलोड कर सकते हैं। प्रोविजनल आंसर की 11 जून को जारी की जाएगी। आंसर की देखने के बाद उम्मीदवार अपनी आपत्ति 12 जून तक दर्ज करा सकते हैं। फाइनल आंसर परीक्षा का रिजल्ट 18 जून को घोषित किया जाएगा। उसके बाद 19 जून से जोसा (JoSAA) काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगा। JEE Advanced 2023 के दोनों प्रश्न पत्र 5 जून को सार्वजनिक किए गये थे।

इस साल 9 लाख से ज्यादा छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा दी थी, जिसमें से 2.62 लाख छात्र जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई हुए थे। इनमें से 1.9 लाख छात्रों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा दी थी। जेईई के आधार पर आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी समेत देश के टॉप इंजीनियरिंग के ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन होते हैं।

कैसे डाउनलोड करें

JEE Advanced 2023 की आधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर जाएं

रिस्पॉन्स शीट के लिंक पर क्लिक करें

अपनी जानकारी लॉग इन कर रिस्पॉन्स शीट खोलें

JEE Advanced 2023 की रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करें

यह भी पढ़ें: JoSAA Counseling 2023: टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की 55 हजार सीटों पर एडमिशन का मौका

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version