UP Board Exam 2023: आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

UP Board Exam 2023: छात्रों में आजकल एग्जाम फीवर चल रहा है 15 फरवरी 2023 से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई थी और अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 58 लाख 85 हजार स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिसमें 10वीं की परीक्षा के लिए 31 लाख 16 हजार 487 छात्रों जबकि 12वीं के लिए 27 लाख 69 हजार 258 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना सख्त मना

बता दें कि, यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है। परीक्षा की पहली शिफ्ट 8 बजे से शुरू होकर 1.30 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगी। इस बार यूपी बोर्ड ने परीक्षा को लेकर काफी सख्त नियम बनाए हैं। एग्जाम सेंटर में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, केलकुलेटर, मोबाइल फोन ले जाना सख्त मना है।

Also Read: UPPSC PCS J परीक्षा के लिए सभी सेटों की Answer-Key उपलब्ध, इस तरह करें डाउनलोड

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इस बार परीक्षा का आयोजन कराने के लिए यूपी बोर्ड ने 8753 एग्जाम सेंटर बनाए हैं। वही परीक्षा केंद्र के आसपास सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए उत्तर प्रदेश में लोकल इंटेलिजेंस यूनिट यानी एलआईयू और स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ को तैनात किया गया है। इसी के साथ जिला प्रशासन और लोकल पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है।

जारी किया हेल्पलाइन नंबर

यूपी बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। बता दे कि, यूपी बोर्ड का यह अपलाइन नंबर बिल्कुल टोल फ्री है 1800 180 6607, 1800 180 6608 और 0522-2237607। इन नंबरों पर कॉल कर कर आप किसी भी तरह की शिकायत या सुझाव दे सकते हैं। इसी के साथ आप यूपी बोर्ड को व्हाट्सएप नंबर 9569790534 पर मैसेज भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Shobhit University के कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर शिक्षा के क्षेत्र में है टॉप पर, एडमिशन शुरू

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version