​​UPSC IRMSE: यूपीएससी करेगा रेलवे प्रबंधन सेवा भर्ती परीक्षा का आयोजन, जानें कैसा होगा IRMS का एग्जाम और पैटर्न

UPSC IRMSE

UPSC IRMSE: अगले वर्ष होने वाली इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस एग्जाम (IRMSE) की भर्तियों के लिए कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों के साथ ही अभ्यर्थियों को यह बात भी जानना जरूरी है कि IRMSE 2023 का आयोजन इस बार यूपीएससी (UPSC) करेगा। रेल मंत्रालय ने हाल ही में घोषणा की है कि परीक्षा दो चरणों में होगी यानी पहले चरण में सभी अभ्यर्थियों को सिविल सेवा की ओर से आयोजित की जाने वाली प्री-एग्जाम में शामिल होना होगा। उसके बाद दूसरे चरण की मुख्य लिखित परीक्षा के लिए तैयार रहना होगा और अंत में इंटरव्यू राउंड होगा।

UPSC कराएगा परीक्षा का आयोजन

रेलवे प्रबंधन ने बड़े बदलाव करते हुए 2023 से परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी यूपीएससी (UPSC) को सौंपी है। रेलवे मंत्रालय के मुताबिक IRMSE दो चरणों में आयोजित होगा। परीक्षा के दूसरे चरण यानी मुख्य लिखित परीक्षा के लिए सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होना जरूरी होगा। और जहां तक पाठ्यक्रम, पेपर पैटर्न और आयु सीमा का सवाल है वो पूरा CSE की तरह ही होगा। UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 मई को किया जाना है। वहीं, मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 सितम्बर 2023 को किया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवार UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए 1 से 21 फरवरी के बीच आवेदन कर सकेंगे।

चार भागों में होगी मुख्य परीक्षा

मुख्य लिखित परीक्षा में सब्जेक्टिव टाइप के चार पेपर होंगे। पहले में 300-300 अंकों के दो क्वालिफाइंग पेपर होंगे। जिसमे पेपर-ए उम्मीदवार द्वारा चुनी गई भारतीय भाषाओं में से एक पर आधारित होगा। वहीं पेपर बी के लिए उम्मीदवार को इंग्लिश भाषा की परीक्षा देनी होगी। इसके अलावा वैकल्पिक विषयों पर 250-250 अंकों के दो पेपर होंगे। जिसमें उम्मीदवार इन परीक्षाओं के लिए अलग-अलग वैकल्पिक विषय चुन सकते हैं। वैकल्पिक विषयों के रूप में सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कॉमर्स एंड अकाउंटेंसी हैं।

परीक्षा से जुड़ी डिटेल सूचना यहां मिलेगी

रेलवे मंत्रालय के अनुसार, परीक्षा में बैठने के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंजीनियरिंग, वाणिज्य या चार्टर्ड एकाउंटेंसी में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके साथ ही IRMS UPSC 2023 परीक्षा के बारे में विस्तृत अधिसूचना जल्द ही upsc.gov.in पर जारी की जाएगी

Exit mobile version