GATE 2024 Registrations: गेट एग्जाम के लिए जल्द कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन,यहां देखें पूरी डिटेल

GATE 2024 Registrations: गेट परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। इस परीक्षा को लेकर पंजीकरण की प्रकिया शीघ्र शुरु होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु की ओर से जल्द ही GATE 2024 संबंधित आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाने की तैयारी चल रही है। हालांकि, अभी किसी तिथि की घोषणा नहीं की गई है। वे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें ऑफिसियल वेबसाइट https:/ gate.iisc.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

नोटिफिकेशन तारीख को लेकर बड़ा अपडेट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, GATE Exam 2024 को लेकर IISc बेंगलुरु द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर 24 अगस्त से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु की जा सकती है। जानकारी हो कि इसको लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और ना ही अभी तक वेबसाइट पर संबंधित जानकारी साझा की गई है। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें गेट परीक्षा संबंधित नोटिफिकेशन समय रहते मिल सके। जानकारों की मानें तो अभ्यर्थियों को कुछ पहलूओं पर विशेष रुप से ध्यना रखना है, इनमें नेटिफिकेशन का प्रकाशन प्रमुख है। बताया जाता है कि अभ्यर्थी ध्यान रखें कि GATE Exam 2024 Notification जारी होने के बाद उसे अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर एप्लीकेशन की प्रकिया को पूरी करें, क्योंकि किसी भी प्रकार की त्रुटि के बाद आवेदन पत्र को अस्वीकृत कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Medical Education: ये हैं विदेश के बेस्ट मेडिकल कॉलेज, यहां MBBS की पढ़ाई सबसे अच्छी, देखें पूरी लिस्ट

परीक्षा फरवरी में आयोजित होने की संभावना

गौरतलब है कि GATE Exam का आयोजन विगत के वर्षों में फरवरी महीने में किया जाता रहा है। ऐसे में इस साल भी संभावनाएं जताई जा रही है कि अन्य साल की भांती इस साल 2024 में भी गेट एग्जाम 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जा सकती है। हालांकि, परीक्षा की सटीक तारीख और रजिस्ट्रेशन प्रकिया को लेकर किसी भी प्रकार की ऑफिसियल जानकारी नहीं है। मालूम हो कि जो लोग गेट परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं उन्हें ध्यान देना चाहिए कि स्कोरकार्ड मात्र तीन साल के लिए वैध होता है। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानाकरी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: India Post GDS के बंपर पद पर चल रही है भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई, ये रहा डायरेक्ट लिंक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version