MPESB Recruitment 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड में निकली बंपर भर्ती, इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

MPESB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी ख़बर है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने बंपर भर्ती निकाली है। भर्ती बोर्ड ने वन रक्षक, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर इच्छुक व पात्र उम्मीदवार से आवेदन मांगे है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 2000 से ज्यादा रिक्तियों को भरा जाएगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रकिया शुरु हो गई है। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 08 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है। वैकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा।

MPESB Recruitment 2023: वैकेंसी के बारे में विस्तृत जानकारी

आपको बता दें कि करेक्शन विंडो 13 फरवरी तक ओपन रहेगी। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी प्रकार के करेक्शन को तय तारीख से पहले कर लें। अन्यथा बाद में यह सुविधा ऑफिसियल साइट पर उपलब्ध नहीं होगी। वैकेंसी के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, भर्ती परीक्षा 11 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार यहां साझा की जा रही जानकारी अच्छी तरीके से पढ़ लें, ताकि उन्हें ऐप्लिकेशन करते समय किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस ना हों।

ये भी पढ़ें: Personality Test: पहले, दूसरे और तीसरे बच्‍चे में होते हैं यह फर्क, सच्चाई जान हो जाएंगे हैरान

MPESB Recruitment 2023: वैकेंसी के लिए पात्रता मापदंड

मालूम हो कि इन भर्तियों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (हाईस्कूल) परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे। लेकिन आवेदकों की आयु सीमा 01 जनवरी 2023 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए। हालांकि, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) द्वारा वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) (वन विभाग), जेल प्रहरी में अन्य वैकेंसी नियम 2023 के अनुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें: Engineering की पढ़ाई के लिए ये हैं India के बेस्ट संस्थान, वर्ल्ड रैंकिंग में भी हैं अव्वल

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version