JSSC Constable Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

JSSC Excise Constable Recruitment 2023

JSSC Excise Constable Recruitment 2023

JSSC Constable Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने एक्साइज कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती (Constable Recruitment ) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 500 से ज्यादा खाली पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ऑफिसियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एक्साइज कॉन्स्टेबल के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

मालूम हो कि JSSC Constable Recruitment 2023 के लिए 1 जून से 30 जून, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इसके बाद आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे में इन भर्ती के लिए एप्लीकेशन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग द्वारा आवेदन करने के लिए तय की गई तिथि के बीच में ही एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। भर्ती को लेकर जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, आबकारी कॉन्स्टेबल पद पर अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इन भर्ती के लिए आवेदक को 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा भर्ती के लिए तय की गई आयु सीमा की बात करें तो आवेदकों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इन भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

ये भी पढ़ें: Fellowship: उत्तराखंड के 20 युवाओं को कला क्षेत्र की ‘पड़ाव’ फेलोशिप

इन तारीखों का रखें ध्यान

आपको बता दें कि JSSC एक्साइज कॉन्स्टेबल के पदों पर एप्लीकेशन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान और फोटो पर हस्ताक्षार सबमिट करना अनिवार्य है। आयोग द्वारा इसके लिए तिथि तय की गई है। जानकारी के मुताबिक, आवेदक 2 जुलाई, 2023 तक एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आवेदन शुल्क का भुगतान व हस्ताक्षर किया हुआ फोटो सबमिट कर सकते हैं। वहीं, आवेदन पत्र प्रिंट करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई, 2023 तय की गई है। इसके अलावा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इन भर्ती के लिए किए गए आवेदन से संबंधित करेक्शन विंडो 6 जुलाई से 8 जुलाई को खोली जाएगी।

यह भी पढ़ें: World Environment Day 2023: पर्यावरण बचाने के साथ कॅरियर बनाने वाले 5 टॉप कोर्स

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version