PSPCL Recruitment 2023: पंजाब स्टेट पॉवर में अपरेंटिस के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

PSPCL Recruitment 2023: नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी ख़बर है। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपरेंटिस के पद पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रेजुएट/टेक्नीशियन अपरेंटिस के पद पर इच्छुक व पात्र उम्मीदवार से आवेदन मांगे गए हैं। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, भर्ती से संबंधित फिल्ड में डिग्री और डिप्लोमा होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार को एमएचआरडीएनएटीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – mhrdnats.gov.in. वहीं, विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पूर्व एक बार पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को अवश्य देख लें।

वैकेंसी डिटेल

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 मार्च 2023 है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती बोर्ड द्वारा तय तिथि से पहले आवेदन कर दें। इसके बाद उम्मीदवार के आवेदन किसी हाल में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उक्त बात की जानकारी भर्ती के लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 439 पद भरे जाएंगे। इनमें से 106 पद इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस के हैं तो वहीं 36 पद डिग्री स्टीम्स के हैं और 297 पद पर टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यहां उम्मीदवारों के लिए आवश्यक जानकारी यह है कि इस भर्ती के लिए केवल पंजाब राज्य के ही निवासी आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: NTA JEE Main Session 1 Admit Card: इंतजार खत्म! जेईई मेंस सेशन 1 एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्‍ट लिंक से करें डाउनलोड

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा बीए, बीकॉम, बीएससी जैसी स्ट्रीम के उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं। इनके लिए आयु सीमा 18 साल है। इससे कम उम्र के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि उम्र की गणना 1 अप्रैल 2023 से की जाएगी। इन पद पर उम्मीदवारों का चयन डिग्री/डिप्लोमा में पाए अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: SEED 2023 Result: सिम्बायोसिस एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन का परिणाम घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version