DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में बिना रिटन एग्जाम पाएं शानदार नौकरी, जानें पूरी डिटेल्स

DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज में अब बिना लिखित परीक्षा दिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका आ गया है जो पिछले कई सालों से इस सूचना के इंतजार में थे। आपको बता दें दिल्ली विश्वविद्यालयों के मैत्रेयी कॉलेज में विभिन्न विषयों में खाली पड़े 109 असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए DU Recruitment 2023 के तहत भर्ती आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख को योग्य आवेदक एक बार रोजगार समाचार पत्र के साथ ही प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित भर्ती विज्ञापन के प्रकाशन से दो सप्ताह तक अथवा 10 मार्च 2023 तक अथवा bharaticollege.du.ac.in तथा colrec.uod.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जानें किन विषयों में कितने रिक्त पद

DU Recruitment 2023 के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज में विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 109 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं इनका विवरण इस तरह से है –

  1. गणित डिपार्टमेंट- 12 पद
  2. रसायन डिपार्टमेंट- 7 पद
  3. भौतिकी डिपार्टमेंट – 10 पद
  4. बॉटनी डिपार्टमेंट – 9 पद
  5. कॉमर्स डिपार्टमेंट- 6 पद
  6. जूलॉजी डिपार्टमेंट- 7 पद
  7. कंप्यूटर विज्ञान डिपार्टमेंट – 3 पद
  8. अंग्रेजी डिपार्टमेंट- 9 पद
  9. हिंदी डिपार्टमेंट- 12 पद
  10.  संस्कृत डिपार्टमेंट- 5 पद
  11.  अर्थशास्त्र डिपार्टमेंट- 3 पद
  12. इतिहास डिपार्टमेंट- 6 पद
  13.  समाजशास्त्र डिपार्टमेंट-6 पद
  14.  पर्यावरण विज्ञान डिपार्टमेंट-2 पद
  15.  पंजाबी डिपार्टमेंट- 1 पद
  16.  शारीरिक शिक्षा डिपार्टमेंट-1 पद
  17.  राजनीति विज्ञान डिपार्टमेंट-10 पद

जानें क्या है शैक्षणिक योग्यता

दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित /प्रासंगिक/ संबद्ध विषय में 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री अथवा किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री हो। इसके साथ ही आवेदक के पास नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट(NET) परीक्षा पास होने का सर्टिफिकेट आवश्यक है। जो देश की UGC, CSIR के द्वारा आयोजित कराई गई हो।

ये भी पढ़ें: Biggest Railway Station in India: हावड़ा जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन या CST, जानें कौन सा है देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

DU में भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

SC/ST, पीडब्ल्यूबीडी तथा महिला आवेदक को छोड़कर सभी श्रेणी  के आवेदकों को 500 रु. आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

DU Bharti के लिए आवेदन शुल्क

इसमें भी SC/ST, पीडब्ल्यूबीडी के लिए आवेदन शुल्क शून्य है। अनारक्षित/OBC/EWS के लिए आवेदकों को 500 रु. देने होंगे।     

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version