Government Jobs 2023: नए साल के मौके पर युवाओं को मिला सुनहरा मौका, शानदार सैलेरी के लिए इन पदों पर जल्द करें आवेदन

Government Jobs 2023: साल 2023 की शुरुआत में ही युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इस तरह साल का पहला महीना काफी खुशखबरी वाला है। अब जिन पदों पर भर्ती निकाली गई है उन पर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय सबसे बड़ी भर्ती निकाली गई है, जिसमें टीचिंग, नॉन टीचिंग भर्ती 2023 के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी तय की गई है।

इन पदों पर निकाली भर्तियां

बता दें कि सीआरपीएफ, ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती, सीमा सड़क संगठन, रेलवे अप्रेंटिस जॉब और एमपी में पटवारी के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। वेबसाइट के जरिए आप निकाली गई भर्तियों के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आपको मध्य प्रदेश के पटवारी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां पर आवेदन की प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू होगी। इसके अलावा भर्ती का विज्ञापन मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी किया गया है। जहां पर एमपीपीईबी पटवारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन किए जा रहे हैं।

पटवारी और अन्य पदों पर भर्तियां

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में पटवारी के 6755 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई है। जिसमें 5 जनवरी से आवेदन शुरू किए गए हैं। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टीचिंग और नॉन टीचिंग कैटेगरी के पदों पर 13404 वैकेंसी निकाली है। जिसमें पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी और नॉन टीचिंग पदों पर वैकेंसी है। ओडिशा पुलिस में 12वीं पास के लिए कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर 2022 से शुरु की गई थी जो 21 जनवरी तक जारी रहेगी। उड़ीसा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के 4790 पदों पर वैकेंसी निकाली है।

Also Read- Foreign Language Courses: ‘फॉरेन लैंग्वेज’ में कर‍ियर बनाने का सबसे बेहतरीन मौका

रेलवे में अप्रेंटिस जॉब के पदों पर भर्तियां

भारतीय रेलवे के दक्षिण पूर्वी जोन में वैकेंसी निकाली गई है इन पदों पर 1785 रिक्तियां है जिस पर 27 दिसंबर 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी जो 2 फरवरी 2023 तक जारी रहेगी।

Also Read- Career Tips: माइनिंग इंजीनियर बनने के लिए जरूर करें ये कोर्स, ये है टॅाप कॅालेज और फीस

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version