Central Railway Recruitment 2023: रेलवे में निकली सरकारी नौकरी, जल्द करें cr.indianrailways.gov.in पर आवेदन

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Central Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी ख़बर सामने आई है। सेंट्रल रेलवे द्वारा एक भर्ती अधिसूचना जारी किया गया है। जिसके अनुसार रेलवे में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पद पर बंपर भर्ती की जाएगी। भर्ती बोर्ड द्वारा वैकेंसी के लिए इच्छुक व पात्र उम्मीदवार से आवेदन मांगे गए है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट cr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए उम्मीदवार 30 जनवरी तक आवेदन भेज सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल

आपको बता दें कि सेंट्रल रेलवे के आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 50 जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पद को भरा जाएगा। भरे हुए आवेदन पत्र को उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (निर्माण) कार्यालय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) नई प्रशासनिक भवन, अंजुमन इस्लाम स्कूल के 6 वीं मंजिल, डीएन रोड, मध्य रेलवे, मुंबई सीएसएमटी, महाराष्ट्र 400001 के पते पर भेजना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट cr.indianrailways.gov.in पर जाकर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: Indian Navy Agniveer Admit Card Out: इंडियन नेवी ने जारी किया अग्निवीर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

बता दें कि इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में चार साल की डिग्री उपलब्ध हों। भर्ती के लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिकतम 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इससे अधिक उम्र वाले आवेदक की एप्लीकेशन को भर्ती बोर्ड द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। मालूम हो कि इस बाबत सेंट्रल रेलवे द्वारा पूर्ववत जानकारी साझा की गई है।

ये भी पढ़ें: Psychology में है करियर की अपार संभावनाएं, जानें देश के किन कॉलेजों से कर सकते हैं कोर्स

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version