Home Guard Recruitment: होमगार्ड के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 7वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, इतना मिलेगा वेतन

Home Guard Recruitment

Home Guard Recruitment

Home Guard Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। झारखंड सरकार ने होमगार्ड के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां झारखंड होम डिफेंस कॉलोनी होमगार्ड के 1500 से ज्यादा पदों पर की जाएंगी। इसके लिए 7वीं पास उम्मीदवार 9 मई तक झारखंड सरकार के भर्ती पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, गढ़वा द्वारा ग्रामीण और शहरी होम गार्ड के कुल 1501 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके तहत गढ़वा (ग्रामीण), मेराल, रमुना, नगर, सगमा, धुरकी, भवनाथपुर, खरौंधी, मझिऑव, कांडी, बरडीहा, रंका, भंडरिया, रमकंडा, चिनिया, बड़गड, केतार, विशुनपुरा, डंडई और डंडा के साथ-साथ गढ़वा (शहरी) होम गार्ड की भर्ती की जाएगी। इनमें 1456 पदों पर ग्रामीण जबकि 45 पदों पर शहरी होमगार्ड की भर्ती होगी।

शैक्षणिक योग्यता

गढ़वा (झारखंड) होम गार्ड भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 7वीं कक्षा पास की हो। हालांकि, शहरी क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2023 को 19 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए छूट भी दी गई है।

कितना मिलेगा वेतन ?

रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 15 हजार रुपए से लेकर 23 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले गढ़वा जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट garhwa.nic.in के होम पेज पर जाएं। यहां लेटेस्ट सेक्शन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें। हालांकि, आवेदन लिए उम्मीदवारों को झारखंड सरकार के भर्ती पोर्टल, recruitment.jharkhand.gov.in पर विजिट करना होगा, जहां ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख पर उपलब्ध कराया जाएगा। (इस लिंक पर करें आवेदन).

ये भी पढ़ें: TNUSRB SI Recruitment: इस राज्य में पुलिस विभाग ने Sub Inspector के 621 पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

Exit mobile version