Bihar Agricultural University में खुला नौकरियों का पिटारा, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन…मिलेगी मोटी सैलरी

Bihar Agricultural University:

Bihar Agricultural University:

Bihar Agricultural University: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को लिए सुनहरा मौका निकला है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने भर्ती को लेकर एक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने नॉन-टीचिंग के कुल 147 पद पर भर्ती निकाली। इन पदों में लेखपाल, गार्डनर, चालक आदि के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार बिहार कृषि विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bausabour.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई 2023 तय की गई है।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

नॉन-टीचिंग के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, ग्रेजुएट और डिप्लोमा पास होना चाहिए। जिसके बाद वे आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा (Age Limit)

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम आयु कैटेगरी वाइस 37/40/42 वर्ष तय की गई है।

ये भी पढे़ं: Jobs: क्या आप भी ढूंढ रहे नौकरी ? इन Websites पर बनाएं अपना प्रोफाइल, तुरंत मिलेगा रोजगार!

कितना मिलेगा वेतन ? (Salary)

रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए इन पद पर चयन होने के बाद उम्मीदवारों को पद के अनुसार 5,200 रुपये से लेकर 34,800 रुपये तक सैलरी मिलेगी।

तीन चरणों में होगा चयन

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। उसके बाद स्किल टेस्ट और फिर इंटरव्यू होगा।

ऐसे करें अप्लाई

उम्मीदवार कृषि विश्वविद्यालय की वेबसाइट bausabour.ac.in पर जाकर 19 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 5 जून 2023 तक भरे हुए आवेदन पत्र को जरूरी दस्तावेजों के साथ प्रभारी पदाधिकारी (नियुक्ति), नियुक्ति शाखा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर- 813210 के पते पर भेज दें। वेबसाइट पर फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को 800 रुपये एप्लीकेशन फीस भी देनी होगी। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 200 रुपये तय की गई है।

ये भी पढे़ं: Bihar University स्नातक के दूसरे पार्ट के लिए जल्द जारी होगा शेड्यूल, जानिए कब से शुरू होगी परीक्षा

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version