Sarkari Naukri: ग्रेजुएट उम्मीदवार के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें पूरी डिटेल्स

Sarkari Naukri

Sarkari Naukri: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खुशखबरी सामने आई हैं, जितने भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उन सभी के लिए ये सुनहरा मौका है। ये भर्ती परीक्षा फूड सेफ्टी ऑफिसर के लिए निकाली गई है। इस भर्ती परीक्षा के लिए 30 नवंबर 2022 तक आवेदन लिए जाएंगे। ये वैकेंसी 200 रिक्त पदों के लिए निकाली गई हैं। इस भर्ती परीक्षा में जितने भी उम्मीदवार शामिल होना चाहते हैं वो सभी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

जानिए क्या है आयु सीमा

बता दें कि आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। वही, चयनित कैंडिडेट्स को वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-11 रुपये के आधार पर हर महीने सैलरी दी जाएगी। इस भर्ती परीक्षा में  आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये का शुल्क जमा करना होगा । जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

इस तरीके से होगा चयन

इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सिलेक्शन परीक्षा की प्रोसेस से गुजरना होगा। ये परीक्षा 2 भागों में बांटा गया है। इसमें एक पेपर में 150 प्रश्न पूछा जाएगा। इसमें हर प्रश्न पर 1 अंक दिए जाएगे। ये परीक्षा ढाई घंटे की ली जाएगी इस परीक्षा में जितने भी उम्मीदवार शामिल होना चाहते हैं वो सभी ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in/advertisements  पर जाकर आवेदन करें ।

Exit mobile version