देश के इस राज्य में शुरू हुआ चलता- फिरता बस SCHOOL

SCHOOL : आमतौर पर हमने बस में बच्चों को स्कूल जाते हुए देखा है , लेकिन अगर बच्चों की बस को ही स्कूल बनाकर वहां पढ़ने को कहा जाए तो कितना रोचक सा लगेगा । ऐसा ही एक घटना गुजरात के सूरत शहर है कि जिसमें एक निजी स्कूल के संचालक ने बस को ही पूरे स्कूल में बदल डाला । इस चलते फिरते स्कूल का नाम स्वामी स्मृति विद्या रखा गया है। इस स्कूल में पढ़ने आने वाले सभी छात्रों को वह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी जो एक मामूली स्कूल में देखने को मिलती है।

यह भी पढ़े : JNV Class 11th Admission 2023: जवाहर नवोदय में 11वीं के एडमिशन की जरूरी सूचना, इस तरह करें अप्लाई

किन बच्चों को मिलेगा एडमिशन

इस बस कम स्कूल में शुरुआती तौर पर उन लोंगो को ही एडमिशन दिया जाएगा जो आर्थिक रूप से स्कूल जाने में असक्षम है और जो लोग फुटपाथ के किनारे रहते है। इस बस स्कूल के आधार पर इन लोंगो को अच्छी शिक्षा प्रदान करना इनका अहम मकसद होगा । ताकि इन बच्चों को भी सभी सुविधाएं दी जाएं और एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाया जाएं।

स्कूल को क्लास रूम में बदला

इस स्कूल बस को पूरा क्लास रूम में परिवर्तित कर दिया गया है। बस की सीटों की जगह स्कूल के बैंच लगा दिए गए है ताकि बच्चे आसानी से पढ़ाई कर सकें । बोर्ड का व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा बच्चों के खेलने और मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसलिए स्कूल बस में टी.वी की व्यवस्था भी की गई है। इस स्कूल बस का पूरा माहौल क्लासरूम को ध्यान में रखते हुए  तैयार किया गया है।

पहला चलता फिरता स्कूल

यह गुजरात शहर का पहला चलता –फिरता स्कूल है जिसका नाम स्वामी स्मृति विद्या रखा गया है। इस बस को क्लास रूम में बदलने पर करीब आठ लाख से अधिक का खर्चा हुआ है।

यह भी पढ़ें : Pradhan Mantri Rozgar Yojana : 71 हजार युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र , मोदी सरकार ने दिया युवकों को रोजगार

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version