Medicine expire Date: आज एक्सपायर हुई दवाई अगर कल खा ली तो क्या होगा ?

Medicine expire Date

Medicine expire Date

Medicine: जब भी आप बीमार पड़ें होंगे तो आपने दवाई तो जरूर खाई होगी। अब चाहे बीमारी छोटी हो या बड़ी। वैसे तो दवाइयां जीवन बचाने का काम करती हैं। दवाइयों को निर्धारित मानकों पर तैयार किया जाता है। कई तरह की शारीरिक और मानसिक बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए दवाइयां ही मदद करती हैं। लेकिन अगर इन्हें सही तरह से न लिया जाए, तो ये घातक भी साबित हो सकती हैं।

दवाइयां खरीदते और इस्तेमाल में लेते समय हमें कई बातों का ख्याल रखना चाहिए। आपके साथ भी ऐसा कभी न कभी जरूर हुआ होगा की आपने अपनी मेडिकल कीट से कोई दवाई निकाली, जो एक्सपायर हो चुकी थी। यूं तो लोग दवाइयों की एक्सपायरी डेट को लेकर काफी गंभीर रहते हैं और यह सही भी है। अगर कोई दवाई एक्सपायर हो चुकी है तो हम फिर उसको नहीं खाते हैं। लोगों का मानना है की एक्सपायर हो जाने के बाद दवाई रिएक्शन कर सकती है या फिर वह जहर का काम भी कर सकती है। ऐसे में एक्सपायर दवाई खाना जान पर भी बन सकता है। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है? आइए जानते हैं…

दवाई पर लिखी एक्सपायरी डेट का क्या मतलब?

मान लीजिए अगर कोई दवाई 31 दिसंबर को एक्सपायर हो गई है, तो उसे 1 जनवरी या उसके बाद खा सकते हैं या नहीं, इसका बहुत सीधा सा जवाब है। सबसे पहली बात तो यह है कि एक्सपायरी डेट निकल जाने के तुरंत बाद दवाइयां जहर नहीं बनती हैं। दुनिया की सभी दवा कंपनी अपनी दवाइयों पर जो एक्सपायरी डेट डालती हैं, उसका मतलब यह होता है कि एक्सपायरी डेट के बाद उस दवा की सुरक्षा और प्रभाव को लेकर कंपनी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। उस तारीख के बाद कंपनी की गारंटी खत्म हो जाती है।

एक्सपायरी डेट की दवा खा ली है तो क्या करें ?

अब बात करते हैं क्या एक्सपायर हो चुकी दवाइयों को खाया जा सकता है या नहीं ? तो इस पर डॉक्टर सलाह देते हैं कि एक्सपायर हो चुकी दवाइयों को कभी नहीं खाना चाहिए। इसमें बहुत ज्यादा रिस्क हो सकता है। दवाइयों के मामले में हम सभी को बहुत सतर्क रहना चाहिए। अगर आप गलती से एक्सपायर हो चुकी दवाई खा लेते हैं तो इसे गंभीरता से लें और तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। वहीं, घर में छोटे बच्चों का खास ख्याल रखें। इस बात पर ध्यान दें की दवाइयां उनकी पहुंच से दूर रखी हों।

ये भी पढ़ें: How Helicopter Fly: हेलीकॉप्टर उड़ता तो पंखों से है, लेकिन मुड़ता कैसे है? सिर घुमा देगी इसके पीछे की साइंस

Exit mobile version