SCHOOL जा रही छात्राओं को हुआ खतरनाक एक्सीडेंट ,दो की मौत

SCHOOL : बिहार के अरवल इलाके में गाड़ियों की तेज रफ्तार रोकने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसे में आज सुबह यानी 18 मई को रोड एक्सीडेंट का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें स्कूल जाती 4 छात्राओं का एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक के साथ बहुत ही भयानक एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें से 2 छात्राओं की उसी वक्त जान चली गई थी। इन चारों छात्राओं को छोड़ने उनके साथ एक बुजुर्ग आदमी भी गए थे और वह भी इस रोड दुर्घटना का शिकार हुए है। फिलहाल अभी उन तीनों की ही हालत काफी गंभीर बताई जा रही है और उन्हें नजदीक के सदर अस्पताल अरवल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : ई-मेल के जरिए DELHI के एक  SCHOOL को बम से उड़ाने की मिली धमकी , पुलिस ने किया खुलासा

कहां हुआ था हादसा

यह हादसा  मडईला गांव के समीप हुआ था। इस एक्सीडेंट की जानकारी वहां पर खड़े लोगों पुलिस को दी और कुछ समय बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रोशन , मेंहदिया थाना अध्यक्ष अमित कुमार , कलेर थाना अध्यक्ष संजीत सिंह और परासी थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा सभी घटना स्थल पर पहुँच गए थे।  

काफी समय बाद लोंगो ने हटाया जाम

दुर्घटना के बाद लोंगो ने NH 139 पर तीन चार घंटे काफी जाम लगा दिया था । लोग काफी गुस्से में थे और तेज ऱफ्तार के चलते हो रहे एक्सीडेंट को देखते हुए लोंगो ने काफी हंगामा भी किया जिससे काफी देर बाद पुलिस ने समझदारी के साथ लोंगो के गुस्से को शांत किया और रोड पर लगे जाम को  भी हटाया ।

मृतकों की हुई पहचान

जिन 2 बच्चियों ने इस रोड हादसे में अपनी जान गंवाई उनकी पहचान रूनजय यादव की बेटी शिवानी कुमारी और मोहित कुमार की बेटी काजल कुमारी के रूप में हुई है। इसके अलावा इस हादसे में एक दादा और पोती भी शामिल थे। दादा अपनी आठ साल की पोती खुशी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे।   

  इसे भी पढ़ेंःUPSC CSE Prelims Admit Card 2023: सिविल सेवा प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, 28 मई को परीक्षा का आयोजन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version