Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में शुमार भारतीय रेलवे रोजाना बड़ी संख्या में लोगों को सफर करवाता है। सस्ता और सरल होने के चलते रोजाना लाखों लोग भारतीय रेलवे के जरिए सफर करते हैं। रेलवे अपने यात्रियों को कई प्रकार की सुविधाएं भी देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं रेवल सिर्फ अपने खर्च का 50 प्रतिशत ही यात्रियों से वसूलता है। इसके अलावा रेवले टिकट बुकिंग में कई तरह की छूट भी यात्रियों को प्रदान करता है। लेकिन लोगों द्वारा की जा रही गैर जरूरी यात्राओं को रोकने के लिए रेलवे ने मार्च 2020 में इस छूट को खत्म कर दिया था। बाद में रेलवे ने इस सुविधा को फिर से बहाल कर दिया था। रेलवे छात्रों को भी टिकट बुकिंग में Concession देता है। अगर आप एक स्टूडेंट हैं, तो आप भी टिकट बुकिंग पर छूट पा सकते हैं। आइए इस खबर में जानते हैं किन छात्रों को रेलवे ये सुविधा देता है।

छात्रों को ये छूट देता है रेलवे

भारतीय रेलवे सेकंड और स्‍लीपर क्‍लास में छात्रों को छूट देता है। टिकट फेयर रिफंड IRCTC की ओर से अगले दिन वापस आ जाता है। इसे डिजिटल माध्यम से सीधा छात्रों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। बता दें कि यह छूट ई-टिकट के लिए मान्य नहीं है.

कितनी छूट के हकदार हैं आप ?

जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट को सेकेंड कैटेगरी और स्‍लीपर क्‍लास में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है और एमएसटी (Monthly Seasonal Ticket) व क्यूएसटी (Quarterly Seasonal Ticket) में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है। SC/ST कैटेगरी के छात्रों के लिए सेकंड और स्लीपर क्‍लास में 75 प्रतिशत और MST व QST में 75 प्रतिशत छूट मिलती है। अधिक जानकारी और स्पष्टीकरण के लिए इस चार्ट को पढ़ें-

इन EXAMS के दौरान मिलती है छूट

यूपीएससी (UPSC) और केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोगों के मेंस एग्जाम (SSC Exams) में बैठने वाले छात्रों के लिए सेकंड क्लास में 50 फीसदी की छूट मिलती है। इसके अलावा, 35 वर्ष से कम उम्र वाले शोधार्थी अगर शोध कार्य के लिए यात्रा कर रहे हैं, तो उन्हें सेकेंड और स्लीपर क्लास टिकट पर 50 फीसदी छूट दी जाती है।

विदेशी छात्रों को भी छूट

सरकारी सेमिनारों में हिस्सा लेने जा रहे भारत में पढ़ने वाले विदेशी स्टूडेंट को यात्रा पर सेकंड और स्लीपर क्लास में 50 फीसदी की छूट मिलती है. साथ ही छुट्टियों के दौरान भारत के ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा करने पर भी विदेशी छात्रों को सेकंड और स्‍लीपर क्‍लास में 50 फीसदी की छूट मिलती है।

ये भी पढ़ें: Cadbury Chocolate में मिला ये खतरनाक बैक्टीरिया! कंपनी ने मार्केट से हटाए सारे प्रोडक्ट्स, दी ये चेतावनी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version