JOBS : अगर आप भी नौकरी छोड़ने की सोच रहे है , तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल

JOBS : कई बार इंसान नए अनुभवों के लिए और अपनी खुद की ग्रोथ के लिए कंपनी बदलता है। कई बार उसे अपनी पुरानी कंपनी में काफी परेशानियों को फेस करना पड़ता है जिससे छुटकारा पाने के लिए वह अपनी पुरानी कंपनी को बदलने की सोचता है। इसके अलावा भी इंसान के काफी सारे खुद के कारण होते है जिस वजह से वह कंपनी को बदलने या छोड़ने की सोचते है लेकिन जब भी नौकरी छोड़नी हो या बदलनी हो तो उस समय कुछ बातों का ख्याल हमेशा रखना चाहिए ।  क्योंकि काफी बार इंसान को पता नहीं चलता और वह कुछ बड़ी गलतियां कर देता है जिसे आगे जाकर उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। तो इस खबर में एसे ही कुछ बातों के बारे में जाननें को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Pradhan Mantri Rozgar Yojana : 71 हजार युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र , मोदी सरकार ने दिया युवकों को रोजगार

क्रोध में आकर ना छोड़े जॉब

यदि आपको अपनी कंपनी या वहां पर काम कर रहे किसी व्यक्ति पर गुस्सा आ रहा है या आपकी किसी के साथ कोई अनबन हो गई है तो उसका मतलब यह नहीं है कि आप गुस्से में अपनी जॉब छोड़ दें क्योकि यह बिल्कुल भी सही तरीका नहीं है। इसे आपकी पुरानी और नई कंपनी दोंनो में ही खराब इमेज बनती है।

अच्छे व्यवहार के साथ जॉब छोड़े

अगर आप अपनी पुरानी कंपनी को छोड़ने की सोच रहे तो कंपनी से जाते समय सबके साथ अच्छा व्यवहार करें । किसी के साथ कोई बतमीजी नहीं , अपने सीनियर्स के साथ कोई उल्टी हरकत नहीं , कोई लड़ाई नहीं। आखिरी के समय जाते वक्त सबके साथ अच्छे से मिल कर जाएं । इसे आपकी इमेज काफी अच्छी बनी रहती है।

असाइन काम को पूरा करें

आप एक – दो दिन में अपनी जॉब छोड़ रहे है तो इसका मतलब यह बिल्कुल भी  नहीं  है कि आपके सीनियर्स ने जो काम आपको सौंपा है आप उसे ना करें । जानें से पहले आपको जो भी काम दिया हुआ है, उन्हें पूरा करके ही जाएं। इसे आपकी कंपनी में लोग आपके जानें के बाद भी तारीफ करेंगे ।

नोटिस दें

हर कंपनी के अपने कुछ नियम होते है और कंपनी के कर्मचारी होने के नाते आपका भी यह फर्ज होता है कि आप उन नियमों का पालन करें । इसलिए कंपनी छओड़ने से 15 दिन सा एक महीने पहले अपनी कंपनी को नोटिस भेज दें।

इसे भी पढ़ेंःदुनिया की नंबर वन- Harvard university की ये खास बातें, आपको सोचने पर कर देंगी मजबूर

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version