UPSC Exams 2023: यूपीएससी IES और ISS की परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल, जल्द करें अप्लाई

UPSC Exams 2023

UPSC Exams 2023

UPSC Exams 2023: यूपीएससी ने बीते दिनों भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा (ISS) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसकी अंतिम तिथि अब आ गई है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वह कल तक फटाफट आवेदन कर लें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को UPSE की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

UPSE द्वारा आयोजित इस परीक्षा के जरिए कुल 51 पद भरे जाएंगे। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास अर्थशास्त्र में डिग्री होनी चाहिए। जबकि आईएसएस (IES) एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास एक विषय के रूप में सांख्यिकी, गणितीय सांख्यिकी या अनुप्रयुक्त सांख्यिकी में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है.

आयु सीमा

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। जो सामान्य वर्ग के लिए 200 रुपये तय किया गया है। वहीं, अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें: अपनी जमीन पर खुलवाएं SBI Bank और कमाएं पैसे, जानें क्या है प्रक्रिया?

दो चरणों में होगा चयन

इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा। पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा 1000 अंकों की होगी। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों का अंतिम चयन साक्षात्कार में मिले अंकों के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं। इसके बाद उम्मीदवार मोबाइल नंबर, मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें। फिर उम्मीदवार विवरण दर्ज करें। अब उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। उसके बाद फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसे डाउनलोड करना न भूलें और उसका प्रिंट निकाल ले जो बाद में आपके काम आएगा।

ये भी पढ़ें: GAT-B, BET City Allotment Slip: गेट-बी और बीईटी परीक्षा के लिए सिटी अलॉटमेंट स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version