UP के 10 स्कूलों की मान्यता होगी रद्द, जानें क्यों की जा रही कार्रवाही?

UP SCHOOL : यूपी राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों की सारी सूचना यू-डायस प्लस में अपलोड नही करने पर क्षेत्र की खंड आधिकारी प्रज्ञा सिंह ने BSA  प्रवीण तिवारी को पत्र लिखकर इन 10 स्कूलों के खिलाफ सख्त कारवाई करने को कहा है। जिला  बेसिक शिक्षा अधिकारी ने  हर स्कूल को आदेश दिया है कि सभी स्कूल को 18 मई यानी आज तक सभी अभ्यर्थियों का डाटा यू डायस प्लस पर अपलोड करना है। सभी स्कूलों को इस बात की जानकारी एक नोटिस द्वारा दी गई है जिसमें लिखा गया है कि यदि स्कूल ऐसा नही करता है , तो ऑनलाइन स्कूलों की यू डायस प्लस को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

/यह भी पढ़ें : Odisha Board Result 2023 : जारी हुए 10वीं के परिणाम, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

क्या है यू डायस प्लस

U DISE PLUS जिसका पूरा नाम एकीकृत जिला सूचना प्रणाली है। यह भारत सरकार द्वारा शिक्षा संबधित सूचना को एकत्रित करती है। आजकल इस सूचना प्रणाली के तहत सत्र 2022-2023 का सभी स्कूलों का डाटा तैयार किया जा रहा है। U DISE PLUS के द्वारा स्कूलों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में सफलतापूर्वक शामिल होने के बाद एक कोड दिया जाता है। भारत द्वारा इस प्रणाली की शुरूआत देश में अच्छी और गुणवत्ता शिक्षा और सभी सरकारी स्कूलों को सारी सुविधाएं प्रदान करना है।

यू डायस कोर्ड होगा पूर्ण रूप से बंद

यदि किसी भी स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रबंधक द्वारा अपने स्कूल के सारा डाटा तय की गई तारीख से पहले अपलोड नहीं किया गया , तो उस स्कूल को बंद मानते हुए वहां से यू डायस कोर्ड की प्रक्रिया को पूरी तरह से रोक दिया जाएगा।

इन स्कूलों रद्द हो सकती है मान्यता

 जिन 10 स्कूलों से उनकी मान्यता छीनने की बात कहीं गई है उसमें पीडी मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल , रविन्द्र मेमोरियल सरस्वती विद्या निकेतन , मुंशी प्रेम चेद्र बाल विद्यालय , गेगा देवी स्मारक मंदिर , महर्षि भारद्वाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , सरस्वती शिशु मंदिर किदवई नगर प्रयागराज , यूनिटी पब्लिक स्कूल जूनियर हाई स्कूल , अली मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल आदि के नाम  इस सूची में शामिल हैं।   

/यह भी पढ़ें : CAREER TIPS : BA में ये कोर्स चुन लिए तो लाइफ हो जाएगी सेट

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version