UPPCS: UPPSC की परीक्षा देना हर युवा का सपना होता है। युवा चाहते हैं कि उनके भी कंधे पर स्टार हो और बढ़िया से आगे – पीछे गाड़ियां घूमती रहे। इसके लिए हर साल लाखों अभ्यर्थी परीक्षा देते हैं। ऐसे में कुछ छात्रों को सफलता मिल जाती है और कुछ पीछे रह जाते हैं। वहीं यह देखा गया है कि ज्यादातर यूवा इंटरव्यू के दौरान फेल होते हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा एक नई शुरुआत होने जा रही है। अब UPPSC में फेल होने वाले छात्रों को भी नौकरी दी जाएगी।
इसके लिए UPPSC के छात्रों को इंटरव्यू तक पहुंचना जरुरी है। ऐसे में यह देखा जाए तो अभ्यर्थियों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है। जिससे वो किसी अन्य फिल्ड में नौकरी कर सकते हैं। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि आयोग जल्द ही इसके लिए विज्ञापन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। बताया जा रहा यही कि आयोग केंद्रीय कार्मिक की पहल के द्वारा ऐसा करेगा।
दिया गया था Private Job
संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा साल 2017 में एक बहुत ही अच्छी स्कीम शुरू की थी। इसके अंतर्गत UPPSC के छात्रों को प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां दी जाती थी। इसके लिए पहले UPPSC के छात्रों की तरफ से केवल 800 लोगों ने सहमति दी थी लेकिन यह प्रक्रिया धीरे – धीरे बढ़ने लगी। ऐसे में उसी साल 200 से अधिक छात्रों को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी दी गई थी। इस नौकरी के मिलने के बाद साल 2018 में छह हजार से ज्यादा युवाओं ने अपनी रूचि दिखाई। वहीं यूपीएससी में फेल छात्रों के नंबर सार्वजानिक किए जाने से पहले उनसे सहमति ली गई थी। वहीं अब इसी तरह के पहल की शुरुआत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा की गई है।
Also Read: JEE MAINS 2023 के रिजल्ट में लड़को को पछाड़ लड़कियां फिर निकलीं आगे, गाड़े सफलता के झंडे
इस तरह दी जाएगी नौकरी
अभी तक UPPSC की परीक्षा के दौरान 4 युवाओं के बुलाए जाने की प्रक्रिया है। ऐसे में इस परीक्षा के लिए काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। ऐसे में आयोग के द्वारा यह बताया गया है कि हमें छात्रों की योग्यता पर कोई भी शक नहीं है। वैकेंसी नहीं हो पाने के कारण सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे पाती है। ऐसा करने से अच्छे युवाओं को नौकरी मिल जाएगी और प्राइवेट सेक्टर को भी काफी मजबूती मिलेगी। ऐसे में अब UPPSC की परीक्षा देने वाले युवाओं को सरकार प्राइवेट कंपनियों में नौकरी देगी।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।