Delhi school: रोहिणी के DPS स्कूल की मान्यता रद्द होने के बाद छात्रों और के भविष्य का क्या होगा?

Delhi school: दिल्ली के रोहिणी में मौजूद डीपीएस स्कूल को आज एक बड़ा झटका लग गया है। क्योंकि दिल्ली शिक्षा विभाग ने रोहिणी में स्थित डीपीएस स्कूल  पर बड़ी कार्रवाही करते हुए इसकी मान्यता को रद्द कर दिया गयE है। ये खबर जैसे ही सामने आयी वैसे ही इस स्कूल में पढ़ने और पढ़ाने वाले लोगों के भविष्य को लेकर चर्चा होने लगी। क्योंकि मामला फीस के नियमों को तोड़कर फीस बढ़ाने से जुड़ा हुआ है। इसलिए सुर्खियों में छाया हुआ है।

DPS स्कूल की मान्यता हुई रद्द

इस मामले की जानकारी देते हुए डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन ने कहा कि, ” स्कूल को फीस बढ़ाने से पहले हमसे अनुमति लेनी होगी, क्योंकि यह स्कूल डीडीए की जमीन पर बना है। लेकिन डीपीएस स्कूल ने ऐसा कुछ नहीं किया। स्कूल की मान्यता तब तक रद्द रहेगी जब तक स्कूल खामियों की दूर नहीं कर लेता।”

शिक्षकों और छात्रों के भविष्य का क्या होगा?

स्कूल की मान्यता रद्द होने के बाद यहां पर पढ़ रहे छात्र और पढ़ा रहे शिक्षकों को लेकर कहा जा रहा है कि, 2022 और 2023 के सत्र में एडमिशन लेने वाले छात्रों पर इस कार्रवाही को काई असर नहीं होगा वो वैसे ही पढ़ाई करते रहेंगे जैसे कि, कर रहे हैं लेकिन 2023 और 2024 में किसी भी छात्र को रोहिणी के इस दिल्ली स्कूल में एडमिशन नहीं दिया जाएगा।

 

Exit mobile version