DU PG Admissions 2023: डीयू में पीजी एडमिशन प्रकिया को लेकर छिड़ा विवाद, छात्रों ने लगाए ये आरोप

DU PG Admissions 2023

DU PG Admissions 2023

DU PG Admissions 2023: ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के एडमिशन में हिस्सा लेने वाले सैकड़ों PG Students की नींद को दिल्ली विश्वविद्यालय ने उड़ाई है। ऐसी चर्चा है कि यूनिवर्सिटी द्वारा पहली कटऑफ लिस्ट को रद्द किया जा रहा है। जानकारी हो कि डीयू द्वारा 17 अगस्त को अपनी पहली कटऑफ लिस्ट (First Cutoff list) में अलग-अलग विषयों के लिए विभाग और कॉलेज आवंटित कर दिए थे। इसके बाद कुछ छात्रों के द्वारा कहा ये जा रहा है कि 19 अगस्त के सुबह 10 बजे के बाद से ही ई-मेल और मैसेज के जरिए सीट अलॉटमेंट रद्द करने की सूचना मिल रही है। वहीं, ऐसे भी छात्रों की संख्या अधिक है, जिनके द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि उनका मैरिट लिस्ट में हाई मार्क्स आने के बाद भी अभी तक सीट अलॉटमेंट में स्थान नहीं दिया गया है।

यूनिवर्सिटी ने दिलाया भरोसा

हालांकि, मामले को बढ़ता देख विश्वविद्यालय ने चुप्पी तोड़ी है। 21 अगस्त को यूनिवर्सिटी द्वारा एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर छात्र को समझाने की कोशिश की गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन छात्रों का सीट अलॉटमेंट के बाद रिजेक्ट किया गया है, उनको विश्वविद्यालय दूसरे राउंड के कटऑफ लिस्ट में मंथन करेगा। लेकिन, इस सबके बीच सवाल और बढ़ता ही जा रहा है। वजह दिल्ली विश्वविद्यालय की नियमावली है। मालूम हो कि DU के नियमानुसार, जिन छात्रों का रिजक्शन हुआ है उनको अगले लिस्ट में कंसिडर नहीं किया जाएगा। उक्त बातें दिल्ली विश्वविद्यालय के नियमावली में वर्णित है। ऐसे में छात्रों द्वारा सवाल उठाए जा रहें कि फिर डीयू प्रशासन के बातों पर कितना भरोसा किया जाए?

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: इंडिया पोस्ट ने GDS के लिए निकाली भर्ती, आवेदन का आखिरी मौका आज, यहां चेक करें डिटेल्‍स

सीट अलॉटमेंट रद्द करने पर विवाद

आपको बता दें कि छात्रों द्वारा लगातार दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन पर नामांकन प्रकिया को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं। छात्र यूनिवर्सिटी प्रशासन से जानना चाहते हैं कि आरक्षित सीटों के बारे में विश्वविद्यालय को पता होता है, फिर दाखिला में इतनी ढिलाई क्यों बरती जा रही है। बहरहाल, इस मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है। अधिकतर छात्रों की मांग है कि यनिवर्सिटी नामांकन प्रकिया में पारदर्शी लाएं और उन्हें बताया जाए कि उनकी सीट को क्यों रद्द किया गया?

ये भी पढ़ें: UPPSC PCS Mains Exam 2023 Schedule Out: यूपीपीएससी ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, यहां देखें डिटेल्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version