Ranchi University: रांची यूनिवर्सिटी में छात्र जल्द ही साइबर सिक्योरिटी की बारीकियां सीखेंगे। यूनिवर्सिटी जुलाई से ये कोर्स शुरू करने जा रही है। छात्र इस कोर्स के लिए जून से आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स को शुरू करने के लिए यूनिवर्सिटी ने MOU भी साइन कर लिया है। Ranchi University के कुलपति प्रोफेसर डॉ. अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कुलपति सभागार में एक सप्लीमेंट्री MOU पर हस्ताक्षर किया गया है। यह सप्लीमेंट्री MOU Ranchi University और साइबर पीस तथा CPS के बीच किया गया है।
1 जुलाई से शुरु होगा कोर्स
Ranchi University के कुलपति प्रोफेसर डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि साइबर सिक्योरिटी का कोर्स जुलाई से शुरू हो रहा है। इसके लिए छात्र जून से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस कोर्स की कक्षाएं MCA तथा फिजिक्स डिपार्टमेंट में आयोजित होंगी। प्रायोगिक कक्षाएं MCA विभाग में होंगी, तो वहीं फिजिक्स विभाग में थ्योरी की कक्षाएं होंगी। उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में झारखंड साइबर क्राइम हब के रूप में उभरा है। ऐसे में हमारा पूरा प्रयास रहेगा की झारखंड को साइबर सिक्योरिटी हब बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इस कोर्स के दौरान छात्रों को रिसर्च की सुविधा भी दी जाएगी।
गर्मी की छुट्टियों में करवाई जाएगी ट्रेनिंग
MOU हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान आईटी चेयरमैन यूपी साह ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में छात्रों के लिए साइबर सिक्योरिटी पर ट्रेनिंग का सुझाव दिया गया है, जिस पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को काफी लाभ मिलेगा। छुट्टियों के दौरान छात्र कुछ नाय सीख पाएंगे। इस प्रस्ताव पर सबकी सहमति मिलने के बाद छुट्टियों में छात्रों के लिए ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: BCECE Recruitment 2023: इस राज्य में डॉक्टरों के लिए निकली बंपर भर्तियां, 1500 पद खाली, ऐसे करें आवेदन
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।