Gandhi In DU Syllabus: डीयू ने पॉलिटिकल साइंस सिलेबस में किया बदलाव, पढ़ाए जाएंगे सावरकर से पहले महात्मा गांधी

Gandhi In DU Syllabus

Gandhi In DU Syllabus

Gandhi In DU Syllabus: दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के सिलेबस में बदलाव किया गया है। यूनिवर्सिटी ने सेमेस्टर IV के संशोधित सिलेबस में ‘गांधी और समकालीन विश्व’ पेपर को जोड़ दिया है। इसको लेकर बताया जा रहा है कि बीते 26 मई को अकादमिक काउंसिल की हुई अहम बैठक में यह चर्चा का विषय था। मालूम हो कि इस कोर्सेस के विद्यार्थियों को पहले एक सामान्य वैकल्पिक के रूप में संशोधित पाठ्यक्रम के तहत सेमेस्टर VII में पढ़ाया जाता था। इसको लेकर समय-समय पर मांग की जाती रही हैं कि इसे पहले के सेमेस्टर में स्थानांतरित किया जाए। जानकारों के द्वारा इसको लेकर तर्क दिया जाता रहा है कि बच्चे को सातवें सेमेस्टर में गांधी का अध्ययन करने का अवसर नहीं मिल पाता है। इसके लिए सातवें से पहले की सेमेस्टर में इसे जोड़ा जाए।

अकादमिक काउंसिल की बैठक में प्रस्तावों को मिली हरी झंडी

हालांकि, अकादमिक काउंसिल की बैठक में इस विषय को लेकर हरी झंडी दे दी गई थी कि इस महत्वपूर्ण विषय में ‘गांधी और समकालीन विश्व’ के पेपर को सातवें से पहले की सेमेस्टर में जोड़ा जाएगा। इसकी पुष्टि 9 जून को कार्यकारी परिषद द्वारा की गई थी। बहरहाल, मिली ख़बर से इस विषय के जानकार से लेकर बच्चे तक खुश हैं कि आखिरकार उनकी मांगों को पूरा किया गया। सिलेबस में हुए अहम बदलाव से विद्यार्थियों को Mahatma Gandhi के सिद्धांतों को बारीकी से पढ़ने व जानने का अवसर मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो काफी विचार-विमर्श के बाद अकादमिक काउंसिल इस नतीजे पर पहुंचे कि चौथे सेमेस्टर में गांधी पर आधारित पेपर बहाल किया जाए। जानकारी हो कि इसे कार्यकारी परिषद (EC) द्वारा भी मंजूरी प्रदान की गई है।

ये भी पढ़ें: MBBS Admission 2023: NMC ने इन कॉलेजों में MBBS में प्रवेश पर लगाई रोक, देखें कहीं आपका भी कॉलेज शामिल तो नहीं!

सिलेबस में जुड़ा सावरकर का नाम

अकादमिक काउंसिल की बैठक में Political Science के सिलेबस पर प्रकाश डाला गया। बैठक की समापन से पूर्व इस बात की जानकारी दी गई कि बीए (ऑनर्स)/बीए (प्रोग) में पेश किए गए डीएसई पेपरों में निम्नलिखित पुनर्व्यवस्था राजनीति विज्ञान के पाठ्यक्रम में की जाएगी। बताया गया कि इसके तहत ‘गांधी और समकालीन विश्व’ सेमेस्टर-IV में पढ़ाए जाएंगे, वहीं, ‘अंडरस्टैंडिंग अंबेडकर’ शीर्षक वाला पेपर सेमेस्टर-V में अब पढ़ने को मिलेगा। इसके अलावा काउंसिल की ओर से कहा गया कि पूर्व से की जा रही मांगों को देखते हुए ‘अंडरस्टैंडिंग सावरकर’ शीर्षक वाला पेपर सेमेस्टर-VI में अब जोड़ दिया गया है।

ये भी पढ़ें: BARC JRF Recruitment: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए मांगे गए आवेदन, यहां से करें अप्लाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version