DU SOL: ‘डिग्री मेले’ में अव्यवस्था को लेकर वीसी से जांच की मांग

DU SOL

DU SOL

DU SOL: दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में 3 जून को डिग्री मेले के दौरान अव्यवस्था और हंगामे को डीयू अकादमिक परिषद के सदस्यों ने गंभीरता से लिया है। अकादमिक परिषद के सदस्यों ने वीसी योगेश सिंह से घटना की जांच की मांग की है। साथ ही दोषी अधिकारियों को दंडित करने को कहा है। वीसी को भेजे ई-मेल में अकादमिक परिषद के सदस्यों ने एसओएल प्रशासन की नाकामी का मुद्दा उठाया।

यह भी पढ़ें:DU SOL: डिग्री वितरण मेले में क्यों मची भगदड़? क्या हैं नए निर्देश?

क्या है पूरा मामला?

गत 3 जून को एसओएल ने डिग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया था। यह कार्यक्रम 2 दिन 3 और 4 जून को होना था, जिसमें 2022 में उत्तीर्ण हुए छात्रों को डिग्री प्रदान की जानी थी। लेकिन पहले ही दिन रजिस्ट्रेशन कराए बिना हजारों छात्र डिग्री लेने पहुंच गए। पर्याप्त इंतजाम ना होने से बहुउद्देशीय हॉल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भगदड़ मचने से कई छात्र घायल हो गए और कार्यक्रम बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। अब छात्रों को उनकी डिग्री डाक द्वारा घर पहुंचाई जाएगी।

छात्रों को ही ठहराया दोषी

इस घटना के बाद से एसओएल प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं एसओएल के प्राचार्य ने एक सूचना जारी कर छात्रों को ही दोषी ठहराने का प्रयास किया। छात्रों से कहा गया है कि संस्थान के किसी भी कार्यक्रम में पूर्व रजिस्ट्रेशन कराए बिना ना पहुंचे। अनुशासनहीनता और अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:Kerala: चार साल के होंगे बैचलर डिग्री प्रोग्राम, नया करिकुलम फ्रेमवर्क तैयार

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version