IIMT University में राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

IIMT University: विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के बेसिक साइंस विभाग की ओर से राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता मिशन के तहत आरजीएनआईआईपीएम और आईआईएमटी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में बौद्धिक संपदा अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारतीय पेटेंट कार्यालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार में 6 से अधिक वर्षों से कार्यरत हिमांशु चंद्राकर ने पेटेंट और डिजाइन के विषय की महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। उन्होंने ‘बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) और पेटेंट और डिजाइन भरने’ विषय की बारीक जानकारियों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम के समन्वयक डा. बीरेंद्र कुमार चौहान, डा. दीपक धीमान और अश्वनी शर्मा के अथक परिश्रम के परिणामस्वरूप, कार्यक्रम ने सफलता की ऊंचाइयों को छुआ। कार्यक्रम में बेसिक साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष विकास कुमार तथा विभाग के सभी शिक्षक, छात्र उपस्थित रहे। 

यह भी पढे़ : MP BOARD RESULT 2023 का परिणाम इस दिन होगा जारी , यहां से करें डाउनलोड

आईआईएमटी विश्वविद्यालय में होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ आर्ट्स ह्यूमनिटीज़ की ओर से 28-29 अप्रैल को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। कला एवं मानविकी विभाग के डीन प्रो0 (डा0) सुभाष गौतम ने बताया कि ‘साहित्यिक एवं समाज’ विषय पर आयोजित सेमिनार में भारत के विभिन्न हिस्सों से आये प्रोफेसर, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं अपने शोध पत्रों का वाचन करेंगे।

यह भी पढे़ : CAREER TIPS : 12 वीं के बाद किस फील्ड में करियर को बढ़ाए आगे, यहाँ मिलेगा हर सवाल का जवाब

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version