Lucknow University में ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट कर सकेंगे P.hd, जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन

Lucknow University

Lucknow University

P.hd Admission 2023: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रस्ताव पारित किया गया था कि 4 वर्षीय स्नातक कोर्स के बाद डायरेक्ट पीएचडी में एडमिशन दिया जाएगा। इसके अनुरूप यूजीसी (विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग) ने उच्च शिक्षा के लिए नए नियम भी बनाए थे। यह नियम लखनऊ विश्वविद्यालय में शुरू होने जा रहा है, इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय पहला ऐसा संस्थान होगा, जहां ये सुविधा चालू हुई है।

ग्रुजेएशन के बाद सीधे पीएचडी में से सकेंगे दाखिला

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ विश्वविद्यालय में अब 4 वर्षीय ग्रेजुएशन के बाद अभ्यर्थी डायरेक्ट एडमिशन पीएचडी कोर्स में ले सकेंगे। इसे लेकर जल्द ही विश्वविद्यालय की ओर से ऑर्डिनेंस भी लाया जाएगा। जिसके बाद सीधे कार्य परिषद की बैठक में इसे लागू भी कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: ​CBSE Board Result 2023: सीबीएसई कल जारी करेगा बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट

दिव्यांग वर्गों को मिलेगी खास छूट

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक विश्वविद्यालय इसी सत्र 2023-24 से नए नियमों के तहत एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। जिसके तहत 4 साल का ग्रेजुएशन के साथ एक साल का पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थियों को पीएचडी में एडमिशन दिया जाएगा या फिर ग्रेजुएशन में 75 अंको या उससे अधिक अंक लगाने पर डायरेक्ट पीएचडी में दाखिला मिल सकेगा, साथ ही पीएचडी पूरा करने के लिए दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 10 साल तक का समय दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: ​CBSE Board Result 2023: सीबीएसई कल जारी करेगा बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट

Exit mobile version