CREDIT - GOOGLE 

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कैसे लिया जाता है लाइसेंस, कौन सी डिग्री है जरुरी

CREDIT - GOOGLE 

क्या है मेडिकल स्टोर ?

जब भी कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो सबसे पहले हम डॉक्टर के पास में जाते हैं। यहां  पर डॉक्टर हमें कुछ दवाइयां लिखते हैं जिन्हे लेने के लिए हमें मेडिकल स्टोर पर जाना होता है। मेडिकल स्टोर पर वह सभी दवाइयां आसानी से मिल जाती हैं जो डॉक्टर के पास में आसनी से नहीं मिल पाती हैं।

CREDIT - GOOGLE 

आखिर मेडिकल स्टोर खोलने के लिए क्या करना पड़ता है ?

अगर आप एक मेडिकल स्टोर खोलने की सोच रहें हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको फार्मेसी की पढ़ाई करनी होगी। उसके साथ ही आपको एक लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी। जो इस पढ़ाई के बाद प्रदान किया जाता है।

CREDIT - GOOGLE 

फार्मेसी या फिर बी फॉर्मा की डिग्री 

आपको बता दें कि एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस उन्हें ही प्रदान किया जाता हैं जिन्होंने फार्मेसी किया हो या फिर बी फार्मा किया हो। ऐसे में आप पहले इस कोर्स को करके आगे की प्रकिया के लिए रास्ते खोल सकते हैं।

CREDIT - GOOGLE 

अलग - अलग बनता है लाइसेंस

जब भी आप पढ़ाई कर लेंगे तो  आपको पढ़ाई के बाद लाइसेंस मिल जाता है लेकिन इसके लिए ड्रग का लाइसेंस अलग से लेना पड़ता है। इसमें दवाई बनाने का, बेचने का, लाइसेंस अलग - अलग प्रकार से प्रदान किया जाता है।

CREDIT - GOOGLE 

मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के लिए कहां आवेदन करें ?

अगर आप एक मेडिकल स्टोर खोलना चाह रहे हैं तो उसके लिए आपको राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले स्टेट ड्रग की ऑफिस में जाकर वहां आवेदन करना है।

CREDIT - GOOGLE 

कौन - कौन से दस्तावेज हैं जरूरी ? 

एक मेडिकल स्टोर को खोलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, फार्मेसी की डिग्री, मेडिकल स्टोर खोलने की जगह, आदि चीजें दस्तावेज के रूप में चाहिए होती हैं।

CREDIT - GOOGLE 

मेडिकल स्टोर खोलने के बाद करें ये काम 

अगर आपने मेडिकल स्टोर को खोल दिया है और चाहते हैं यहां ग्राहक आए तो उसके लिए आपको ग्राहक को उचित रेट पर दवाई प्रदान करना होगा। इसके साथ ही इन दवाइयों को खरीदने के लिए थोक विक्रेता या डॉक्टर से संपर्क करना होगा।

CREDIT - GOOGLE 

मेडिकल स्टोर से कितनी होती है कमाई 

अगर मेडिकल स्टोर से कमाई की हम बात करें तो महीने के 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक इंसान आसनी से कमा सकता है।

CREDIT - GOOGLE 

कैसे बढ़ा सकते हैं सेल

मेडिकल स्टोर के अगर सेल बढ़ाने की हम बात करें तो इसके लिए अपने आसपास के डाक्टरों से संपर्क करके और ग्राहक के साथ अच्छा व्यवहार बढ़ाकर कर सकते हैं।