जॉब के साथ करनी है पढ़ाई तो भारत की ये 10 डिस्टेंस एजुकेशन यूनिवर्सिटी हो सकती हैं बेस्ट

Photo - Google

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) भारत की प्रतिष्ठित डिस्टेंस एजुकेशन यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शुमार है। यहां से छात्र ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेस कर सकते हैं। 

Photo - Google

Symbiosis Center for Distance Learning (SCDL) भारत की एक मशहूर कॉरेसपोंंडेंस यूनिवर्सिटी है। कॉरेसपॉन्डेंस के तहत छात्रों को डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा, मैनेजमेंट कोर्स और सर्टिफिकेट प्रोग्राण ऑफर किए जाते हैं। 

Photo - Google

Gitam Mani University को भी कॉरेसपोंंडेंस यूनिवर्सिटी के रूप में जाना जाता है। इस यूनिवर्सिटी ने अपने तरीके से शिक्षा क्रांति में अहम योगदान दिया है। 

Photo - Google

IMT Distance and Open Learning Institute भी डिस्टेंस एजुकेशन के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। यहां प्रौद्योगिक और कौशल हासिल करने में Management and Entrepreneurship में ऑल राउंडर बनाने में मदद करता है। 

Photo - Google

Madhya Pradesh Bhoj Open University भी एक डिस्टेंस एजुकेशन यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी का उद्देश्य पढ़ाई से वंचितों के बीच उच्च शिक्षा का प्रचार और प्रसार करना है।

Photo - Google

डिस्टेंस एजुकेशन की चाह रखने वाले छात्रों के लिए Dr. BR Ambedkar Open University (BRAOU) भी एक अच्छा ऑप्शन है। इसके पास पूरे आंध्र प्रदेश में फैले 206 अध्ययन केंद्रों का एक बड़ा नेटवर्क है। 

Photo - Google

Netaji Subhas Open University (NSOU) भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी में हर साल लाखों छात्र एडमिशन लेते हैं। 

Photo - Google

Maharshi Dayanand University (MDU) में कई तरह डिस्टेंस कोर्सेस करने का ऑप्शन दिया जाता है। यह यूनिवर्सिटी रोहतक के हरियाणा में है। 

Photo - Google

Karnataka State Open University मानसंगगोत्री मैसूर में स्थित है। यह भारत की बेस्ट ओपन यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शुमार है। यहां पर छात्रों को कई कोर्सेस करने का ऑप्शन मिलता है। 

Photo - Google

Acharya Nagarjuna University (CDE) की शुरुआत साल 1976 में हुई थी। इसमें साल में दो बार एडमिशन होते हैं। इस यूनिवर्सिटी में 75 से ज्यादा कोर्सेस कराए जाते हैं।

Photo - Google