ऑस्कर अवॉर्ड की ये रोचक बातें शायद ही आप जानते होंगे
Credit: Google.
आज तक सिर्फ एक बार ही ऑस्कर ट्रॉफी लड़की की बनाई गई थी। जिसे 1938 में अमेरिकी एक्टर EDGAR BERGEN को दिया गया था।
Credit: Google.
अगर ऑस्कर विजेता अपनी ट्रॉफी बेचना चाहें तो वो इसे सिर्फ अकादमी को ही बेच सकते हैं, वो भी सिर्फ 1 डॉलर में।
Credit: Google.
ऑस्कर अवॉर्ड का ऑफिशियल नाम ' अकादमी अवॉर्ड ऑफ मेरिट' है।
Credit: Google.
ऑस्कर के इतिहास में केवल 3 लोग ही ऐसे हैं जिन्होंने ये अवॉर्ड लेने से मना कर दिया।
Credit: Google.
गॉडफादर 2, पहली ऐसी सिक्वेल फिल्म है जिसे बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिला है।
Credit: Google.
20 नॉमिनेशन के साथ साउंड मिक्सर kevin o connell एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने 20 नॉमिनेशंस के बावजूद कोई अवॉर्ड नहीं जीता।
Credit: Google.
1989 से And the winner is... को And the oscar goes to... बोला जाने लगा।
Credit: Google.
इटली एक मात्र ऐसा शहर है जिसने विदेशी भाषा वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा (10 बार) अवॉर्ड जीते हैं।
Credit: Google.
इंडविजुएल रूप में वाल्ट डिज्नी को सबसे ज्यादा अवॉर्ड हासिल करने का रिकॉर्ड प्राप्त है। बता दें कि इसने 26 ऑस्कर्स जीते हैं।
Credit: Google.
Tatum O'Neal सबसे कम उम्र में अवॉर्ड जीतने वाले शख्स हैं, जिन्हें मात्र 10 साल की उम्र में अवॉर्ड मिला था।
Credit: Google.
82 वर्ष की उम्र में अवॉर्ड जीतने वाले क्रिस्टोफर प्लंबर अब तक के सबसे वरिष्ठ आदमी हैं।
Credit: Google.
मार्गेट हैरिक ने इसका नाम ऑस्कर इसलिए रखा था क्योंकि उन्हें लगता था कि इस यह अवॉर्ड उनके अंकल जैसा दिखता है।
Credit: Google.
Peter finch और Health Ledger दो ऐसे शख्स हैं जिन्हें मरणोपरान्त अवॉर्ड से दिया गया
Credit: Google.
जैक निकोलसन सबसे ज्यादा बार नॉमिनेट होने वाले एक्टर हैं जिन्हें 12 ऑस्कर्स मिल चुके हैं।
Credit: Google.
Also Read: Mountaineer: पर्वतारोही बनने के लिए जरूरी हैं ये स्किल्स और योग्यता, यहां कर सकते हैं तैयारी
Credit: Google.