10वीं के बाद इन Paramedical Courses के लिए ले सकते हैं दाखिला, देखें किस-किस क्षेत्र में है ऑप्शन ?

Paramedical Courses After 10th: कक्षा 10 वीं के युवा छात्रों की जानकारी के लिए ये बेहद महत्वपूर्ण जानकारी है। ऐसे छात्र जो 10वीं के बाद से ही किसी अच्छी स्किल डेवलपमेंट के लिए जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रहे होते हैं। उनके लिए ऐसे कई कोर्स उपलब्ध हो चुके हैं, जिससे 10वीं के बाद ही अपना करियर बना सकते हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में अक्सर बच्चे तथा उनके अभिभावक साइंस, कॉमर्स तथा आर्ट्स विषयों को ही महत्व दिया करते हैं। आज हम यहां एक ऐसे ही पैरामेडिकल कोर्स के बारे में बात कर रहे हैं। जिसमें छात्र कक्षा 10 के बाद ही कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है। जबकि अधिकांशतः ऐसा माना जाता रहा है कि पैरामेडिकल कोर्स में 12 वीं के बाद ही आवेदन किया जा सकता है।

जानें 10 वीं के बाद हेल्थकेयर में ऑप्शन

अधिकतर राज्यों में 10वीं के परीक्षा परिणाम आ चुके हैं और ऐसे छात्र जो 10वीं के बाद हेल्थकेयर में करियर के लिए कोर्स तलाश रहे हैं। उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण जानकारी है। पैरामेडिकल क्षेत्र भी कौशल विकास के कोर्सेज में से एक है। जिसमें कोर्स की अवधि 1-3 साल तक की हो सकती है। इसके अलावा कुछ सर्टिफिकेट कोर्स भी हैं जो छात्र अपनी 11वीं के साथ-साथ भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के इस शहर में बन रहा Tabletop Airport, देश में इन जगहों पर पहले से हैं मौजूद

आइए जानते हैं इनके बारे में

शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्सेज

  1. ईसीजी असिस्टेंट
  2. एमआरआई टेक्नीशियन
  3. सीटी स्कैन टेक्नीशियन
  4. डेंटल असिस्टेंट
  5. नर्सिंग केयर असिस्टेंट
  6. जनरल ड्यूटी असिस्टेंट
  7. एक्स-रे रेडियोलॉजी असिस्टेंट
  8. मेडिकल लेबोरेटरी
  9. होम हेल्थ एड
  10. होम-बेस्ड हेल्थ केयर

पैरामेडिकल में डिप्लोमा कोर्सेज

  1. डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नीक्स
  2. डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीन
  3. डिप्लोमा इन लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी
  4. डिप्लोमा इन रुरल हेल्थ केयर
    5.डिप्लोमा इन सैनिटरी इंस्पेक्टर
  5. डिप्लोमा इन आयुर्वेदिक नर्सिंग
  6. डिप्लोमा इन थियेटर टेक्नोलॉजी
  7. डिप्लोमा नर्सिंग केयर असिस्टेंट
  8. डिप्लोमा मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
  9. डिप्लोमा इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी
  10. डिप्लोमा इन ऑडियोमेट्री
  11. डिप्लोमा इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी
  12. डिप्लोमा इन ईसीजी टेक्नोलॉजी
  13. डिप्लोमा इन सैनीटरी इंस्पेक्टर
  14. डिप्लोमा इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी

क्या हैं जॉब प्रोफाइल

  1. हेल्थ इंफॉर्मेशन टेक्नीशियन बिलिंग एंड कोडिंग टेक्नीशियन
  2. मेडिकल रिशेप्सनिस्ट
  3. मेडिकल ऑफिसर मैनेजर
  4. मेडिकल कोडर
  5. इमरजेंसी नर्सिंग
  6. कम्यूनिटी हेल्थ नर्स

कहां-कहां हैं अवसर

  1. सरकारी और निजी अस्पतालों में
  2. नर्सिंग होम में
  3. निजी क्लीनिक में
  4. मेडिकल राइटिंग में
  5. कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर्स पर
  6. हेल्थकेयर सिस्टम क्लिनिक्स पर
  7. डॉक्टर ऑफिस पर

इसे भी पढ़ेंः DPIIT Internship Programme 2023 के लिए भारत सरकार ने दिया सुनहरा मौका, जानें कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन?

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version