Career after 12th: ये हैं साइंस स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट 5 ऑफबीट कोर्स, करियर संवारने में मिलेगी मदद

Career after 12th

Career after 12th: साइंस स्ट्रीम से 12वीं करने के बाद स्टूडेंट्स अक्सर इंजीनियर या डॉक्टर ही बनना चाहते हैं। लेकिन आज के दौर में छात्र ऐसे करियर की खोज में रहते हैं, जो सुनने में इंटरेस्टिंग और ऑफबीट हो। आजकल छात्रों के पास ऐसे विकल्‍पों की कमी नहीं है। अब देश के युवाओं के पास नैनो, स्पेस साइंस, टेक्‍नोलॉजी और एस्ट्रो फिजिक्स जैसे कई कोर्स विकल्‍प हैं। यहां हम आपको ऐसे ही 5 ऑप्शन के बारे में बताएंगे।

स्पेस साइंस

स्पेस साइंस बहुत तेजी से ग्रो करती हुई फील्ड है, इसमें स्टेलर साइंस, प्लैनेटरी साइंस, कॉस्मोलॉजी, एस्ट्रो जैसी कई फील्ड्स शामिल हैं। इस फील्ड में 3 साल की बीएससी और 4 साल के बीटेक से लेकर पीएचडी तक करने का ऑप्‍शन मौजूद है। ये कोर्से इस समय खास तौर पर इसरो और बेंगलुरु स्थित आईआईएससी में कराए जाते हैं।

डेयरी साइंस

इस सूची में डेयरी साइंस दूसरे नंबर पर है। इसमें छात्र साइंस सब्जेक्टस से 12वीं करने के बाद 4 साल के स्नातक डेयरी टेक्नोलॉजी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इस कोर्स के लिए हर साल ऑल इंडिया लेवल पर एंट्रेस एग्जाम आयोजित किया जाता है। इसके अलावा कई ऐसी प्राइवेट संस्थान भी हैं जो डेयरी टेक्नोलॉजी में 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स कराती हैं।

Also Read- Google Job Tips: गूगल में जॉब के लिए जरूर आजमाएं ये सीक्रेट टिप्स, हो सकता है सेलेक्शन

एस्ट्रो फिजिक्स

वहीं अगर आपको सितारों और ब्रह्माण्ड के बारे में पढ़ना पसंद है, तो आप 12वीं के बाद खगोल भौतिकी में आसानी से करियर बना सकते हैं। इसमें छात्रों के लिए 5 साल के रिसर्च ऑरिएंटेड प्रोग्राम और 3 साल का बैचलर्स प्रोग्राम बीएससी इन फिजिक्स का विकल्‍प मौजूद है।

माइक्रोबायोलॉजी

इस कोर्स में बैक्टीरिया, वायरस, प्रोटोजोआ जैसे माइक्रो ऑर्गेनिज्म यानी सूक्ष्म जीवाणुओं का अध्ययन किया जाता है। इस सब्जेक्ट में पढ़ाई करने के बाद छात्र को सरकारी जॉब मिलने के अलावा फार्मा, रिसर्च, फूड प्रोडक्ट्स और एग्रीकल्चर जैसे वाइड सेक्टर में भी कई तरह के जॉब कर सकते हैं।

Also Read- 10th Pass Govt Jobs: आर्मी में इन 4 पदों के लिए भर्ती, 10वीं पास छात्रों के लिए है एकदम सुनहरा मौका

नैनो टेक्नोलॉजी

वहीं साइंस स्ट्रीम में ऑफबीट करियर बनाने का नैनो टेक्नोलॉजी सबसे बेहतरीन विकल्‍प है। छात्र 12वीं के बाद इसमें बीएससी या बीटेक कर सकते है। इसके बाद जरूरत के हिसाब से इसी सब्जेक्ट्स में एमएससी या एमटेक करके शानदार करियर बना सकते हैं।

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version