Nagaur ITI Admission 2023: 8वीं,10वीं पास छात्रों के राजकीय ITI में प्रवेश के लिए सूचना जारी, इन ट्रेडों में सुनहरा मौका

Nagaur ITI Admission 2023:राजस्थान के नागौर आईटीआई ने सीबीएससी रिजल्ट आने के तुरंत बाद छात्रों से विभिन्न ट्रेडों में आवेदन मांगे हैं। ये आवेदन कल 14 मई 2023 से आरंभ हो जाएंगे। आईटीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एनसीवीटी योजना के तहत 2023-24 तथा 2023-25 सत्र के लिए 15 मई 2023 से शुरू हो जाएंगे। इसके लिए छात्र की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए। छात्रों को एडमिशन आवश्यक योग्यता के आधार पर दिया जाएगा।

क्या है जरूरी दस्तावेज

यदि छात्र कक्षा 8 तथा 10 के आधार पर एप्लाई करने का इच्छुक हैं तो छात्र को निम्न दस्तावेज देने होंगे

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट साइज फोटो
  3. कक्षा के आधार पर प्रवेश के लिए उस कक्षा की मार्कशीट
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. जाति प्रमाण पत्र

किन-किन ट्रेडों में एप्लिकेशन

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नागौर के प्राचार्य के मुताबिक इस संस्थान में निम्न कोर्सो का संचालन हो रहा है..
10 वीं पास के लिए कोर्स- जिसमें इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मेकेनिक मोटर व्हीकल, कोपा, टर्नर, कोपा (महिला) , तथा स्टेनो(हिंदी) हैं
8वीं पास के लिए कोर्स- वेल्डर,प्लम्बर, वायरमैन तथा कारपेंटर हैं।

इसे भी पढ़ेंःदुनिया की नंबर वन- Harvard university की ये खास बातें, आपको सोचने पर कर देंगी मजबूर

महत्वपूर्ण तारीख

संस्थान के प्राचार्य के मुताबिक आवेदन करने की तारीख कल 14 मई 2023 से शुरू हो जाएगी। वहीं इसके आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जुलाई 2023 होगी।

भिन्न भिन्न ट्रेडों में आयुसीमा

आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 1 सितंबर 2023 को कम से कम 14 साल होनी चाहिए। इसके अलावा
• इलेक्ट्रिशियन – 2 बर्षीय कोर्स – 20 साल
• फिटर-2- 20 साल
• टर्नर- 2- 20 साल
• मोटर मेकेनिक व्हीकल- 2 – 24 साल
• स्टेनो (हिंदी)- 1 वर्षीय- 48 साल
• कोपा (पुरूष)-1- 24 साल
• कोपा (महिला)-1- 24 साल
• वायरमैन -1- 20 साल
• वेल्डर – 1- 40 साल
• कारपेंटर- 1- 24 साल
• प्लंबर- 1- 48 साल
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version