TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

Top Mechanical Institutions of India:यदि ऐसे छात्र जो 12 वीं के बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते है और देश के सर्वोत्तम संस्थानों को तलाश रहे हैं। तो परेशान न हों,आपके लिए देश के सर्वश्रेष्ठ मेकेनिकल संस्थानों की सूची हम लेकर आए हैं। इनमें से अगर एक में भी आपको पढ़ने का अवसर मिल गया तो आपके सारे सपने साकार हो जाएंगे। राज्यों के बोर्ड परीक्षा परिणाम लगातार जारी किए जा रहे हैं। इसके बाद छात्र उच्च तकनीकी शिक्षा के उत्कृष्ठ संस्थानों में एडमिशन लेना चाहते हैं। लेकिन वो फैसला नहीं कर पा रहे हैं कि कहां एडमिशन लें। तो हम बताने जा रहे हैं उन संस्थानों में शिक्षा के बाद करोड़ो रुपए का पैकेज पा सकते हैं।

ये हैं देश के सर्वश्रेष्ठ मेकेनिकल संस्थान

IIT दिल्ली: मेकेनिकल इंजीनियर बनने के इच्छुक युवा छात्रों की सबसे पहली चॉइस दिल्ली आईआईटी रहती है। इस संस्थान में एडमिशन पाने के लिए छात्र को जेईई एडवांस में अपना श्रेष्ठ स्कोर देना पड़ता है। इसकी काउंसलिंग प्रोसेज JosAA आयोजित करती है। इस संस्थान में मेकेनिकल इंजीनियरिंग करने के लिए प्रति वर्ष 2 लाख 35 हजार रुपए फीस के रूप में चुकाने पढ़ते हैं।

IIT मद्रास: आईआईटी मद्रास से भी मेकेनिकल इंजीनियरिंग करने के लिए छात्र को उसी कड़ी मेहनत को करना पड़ता है। जिसमें एडमिशन लेने के लिए भी जेईई एडवांस में अच्छे स्कोर करने पड़ते हैं। इस संस्थान की भी पहचान देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थान में होती है। इस संस्थान में मेकेनिकल इंजीनियरिंग के कोर्स के लिए आपको 2 लाख 9 हजार रुपए प्रति वर्ष चुकाने होंगे।

इसे भी पढ़ेंः NAAC Grading: DAV बनारस बना दूसरी बार नैक A+ ग्रेड पाने वाला यूपी का पहला कॉलेज, इन सुविधाओं में रहा सबसे आगे

IIT बॉम्बे: मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बी-टेक करने के लिए आईआईटी बॉम्बे भी एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें एडमिशन लेने के लिए भी आपको जेईई एडवांस से थ्रू ही अच्छी रैंक लानी पड़ती है। यहां से बी-टेक करने के बाद छात्र को लाखों-करोड़ का पैकेज आसानी से मिल जाता है। इस संस्थान से मेकेनिकल इंजीनियरिंग करने के लिए आपको प्रतिवर्ष 2 लाख 18 हजार रुपए चुकाने पड़ सकते हैं।

IIT कानपुर: आईआईटी कानपुर भी मेकेनिकल इंजीनियरिंग से बी-टेक करने के लिए काफी फेमस संस्थानों में से एक है। जिसमें एडमिशन पाने के लिए भी छात्र को जेईई एडवांस में अच्छे पर्सेंटाइल करने होते हैं। इस संस्थान से तकनीकी तौर पर निकले मेकेनिकल इंजीनियरों को लाखों करोड़ों के पैकेज आसानी से देशी विदेशी कंपनियां दे देती हैं। इस संस्थान में एक साल की फीस के रूप में आपको को 2 लाख 19 हजार रुपए चुकाने होंगे।

IIT खड़गपुर: आईआईटी खड़गपुर मेकेनिकल इंजीनियरिंग के कुछ चुने हुए संस्थानों में से एक है। यह उन छात्रों के लिए भी सर्वश्रेष्ठ संस्थान है जो आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग से हैं। आईआईटी खड़गपुर ऐसे छात्रों को निजी स्तर पर स्कॉलरशिप भी प्रदान करता है। इस संस्थान में भी अध्ययन करने के लिए आपको जेईई एडवांस के माध्यम से बेस्ट रैंक लानी होगी। जिसके आधार पर आपका चयन होगा। इस संस्थान में आपको हर साल फीस के रूप में 2 लाख 23 हजार रुपए चुकाने होंगे।

इसे भी पढ़ेंःJMI Recruitment 2023: जामिया विश्वविद्यालय ने निकाली नॉन टीचिंग की बंपर वेकैंसी, जानें कब तक करें आवेदन

Exit mobile version