Career in Music: सिर्फ सिंगर ही नहीं म्युजिक इंडस्ट्री में कई शानदार विकल्प हैं मौजूद, अपनी कला के दम पर कमाएं लाखों

Career in Music

Career in Music: भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यही कारण है कि हर कोई अपनी प्रतिभा को आगे लेकर आता है और उसके जरिए अच्छी कमाई करता है। ऐसे में जब बात करियर को लेकर आती है तो इसमें संगीत का नाम भी शामिल है। संगीत एक ऐसी कला है, जिससे आप आसानी से मोटी कमाई कर सकते हैं। मगर म्युजिक का नाम आते ही सबसे पहले सिंगर या फिर म्युजिशियन का नाम ही आता है। म्युजिक इंडस्ट्री में इसके अलावा भी काफी चीजें हैं। अगर आपको संगीत से प्यार है तो आप इसमें अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ऐसे कई कार्य है, जिनसे आप महीने में अच्छी कमाई कर सकते हैं।

म्युजिक जर्नलिस्ट बनकर कमाएं लाखों

संगीत के बारे में जानकारी होना काफी जरूरी है। अगर आपको भी इसकी अच्छी जानकारी है तो आप म्युजिक जर्नलिस्ट बन सकते हैं। मगर आपको संगीत की गहरी रुचि और साथ ही लिखने का भी शौक होना जरूरी है। एक म्युजिक जर्नलिस्ट किसी भी गाने का रिव्यू करके एक अच्छा क्रिटिक बन सकता है। इस करियर में आप अपनी क्षमता के आधार पर लगभग 40 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ये 5 यूनिवर्सिटी नहीं है किसी जन्नत से कम, विश्वविद्यालय की खूबसूरती बना देगी आपको दीवाना

वायस ओवर आर्टिस्ट की भारी मांग

संगीत की लाइन में वायस ओवर आर्टिस्ट की काफी मांग रहती है। एक वायस ओवर आर्टिस्ट अब फिल्मों से लेकर ऑडियों बुक्स और डबिंग तक में आप आसानी से अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। अपनी दमदार आवाज के दम पर आप महीने का लाखों रुपये कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: किराए के बॉयफ्रेंड से लेकर बीयर पीने की भी मिलेगी नौकरी, जानें किस काम के लिए मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे

ऑडियो इंजीनियर बन करें मोटी कमाई

संगीत की दुनिया में एक ऑडियो या साउंड इंजीनियर का काफी महत्व है। ऑडियो इंजीनियर उन म्युजिक इक्विपमेंट्स को देखता है, जिनकी जरूरत म्युजिशियन गाना रिकॉर्ड करने में करता है। ऑडियो इंजीनियर सिंगर और प्रोड्यूसर्स के साथ मिलकर काम करते हैं। इनकी महीने की सैलरी लगभग 40 से 50 हजार रुपये तक होती है।

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version