Digital Marketing के इन हुनर को सीख लिया, तो नहीं रहेंगे बेरोजगार, जानें क्या हैं ?

Digital Marketing: आने वाले समय में Digital Marketing का फील्ड करियर की असीम संभावनाओं वाला सिद्ध होने वाला है। जिस तरह से सेवाओं का डिजिटिलाइजेशन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। Digital Marketing के फील्ड में हुनरमंद युवाओं की मांग बढ़ती जाएगी। ऐसे में यदि आप बेरोजगार हैं तो कीजिए कुछ स्किल को अपने अंदर विकसित और भविष्य की बेहतरीन संभावनाओं के लिए निश्चिंत हो जाइये। जिस तरह से इंटरनेट का उपयोग हमारे रोजमर्रा के जीवन का अभिन्न अंग बनता जा रहा है। व्यापार हो या कोई जॉब हमारा अधिकतर समय सूचनाओं के सर्फिंग में बढ़ता ही जा रहा है। अरबों डॉलर के हो चुके दुनिया के डिजिटल मार्केट का हिस्सा बनकर आप भी असीमित कमाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

जानें Digital Marketing में कौन-कौन हुनर विकसित करें

SEO: (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) के जरिये बेवसाइट को अलग-अलग एसईओ फैक्टर के हिसाब से ऑप्टिमाइज किया जाता है जिससे बेवसाइट की SERP रैकिंग को बढ़ाकर ऊपर लाया जाता है। इसके द्वारा ऑफिस या खुद की निजी बेवसाइट को रैंक करा सकते हैं।

SMM (सोशल मीडिया मार्केटिंग): इसके द्वारा किसी ब्रांड,बिजनेस,प्रोडक्ट या व्यक्ति अपनी सेवा को प्रमोट करने के लिए प्रयोग करता है।

Content Marketing: ये एक ऐसी तकनीक है जिससे कस्टमर को व्यस्त रखने के लिए क्वालिटी कंटेंट जैसे- वीडियोज,पॉडकास्ट,आर्टिकल, ई-मेल,सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रिटेन करते हैं।

PPC (पे पर क्लिक): इसका मतलब पेड सर्च इंजन मार्केटिंग। जैसे कि इसके नाम से ही जान गए होगे कि इस तरह की मार्केटिंग के लिए आपको पे करना होता है। इसमें पहले आपको एक कीवर्ड खोजना होता है और उस कीवर्ड की ही बिडिंग करनी होती है।

Marketing Analytics: बाजार के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण कर किसी कंपनी का मजबूत पक्ष, उसकी कमजोरी जानते हैं। इन आंकड़ों के आधार पर ही कंपनी की भविष्य की मार्केटिंग पॉलिसी में जरुरी परिवर्तन कर ग्रोथ को बनाए रखते हैं।

Mobile Marketing: इसके उपयोग से कस्टमर को बड़े पैमाने पर अपने उत्पाद से संबंधित छूट, ऑफर तथा प्रचार सामग्री संदेशों को भेजा जाता है।

Affiliate Marketing: इस मार्केटिंग के जरिए प्रोडक्ट के प्रचार से आने वाली सेल से इनकम की जाती है। जैसे कोई तीसरा व्यक्ति अपने किसी निजी प्रयासों से कस्टमर्स का ट्रैफिक या रुख बेवसाइट की ओर मोड़ देता है तो बेवसाइट ओनर इस मार्केटिंग के लिए कुछ कमीशन पे करता है।

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version