UPSC इंटरव्यू में रखेंगे इन बातों का ध्यान, तो IAS बनने का सपना होगा आसान

UPSC Interview Preparation Tips: देश की सबसे डायनमिक सेवा करने का हर जूनूनी युवा का सपना होता है। जिसके लिए देश की सबसे प्रितिष्ठित परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)का एग्जाम को पास करना होता है। इस एग्जाम के लिए हर साल लाखों युवा कढ़ी मेहनत के साथ बैठते हैं और अपना भाग्य आजमाते हैं। यह एग्जाम तीन चरणों में होता है। जिसमें पहला एग्जाम UPSC(Pre) तथा दूसरा UPSC(Main) तथा सबसे अंत में तीसरे चरण इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है। पहले दोनों एग्जाम को पास करने के बाद ही तीसरा महत्वपूर्ण चरण निर्णायक होता है, जो आपका सपना पूरा होने के बीच की सबसे आखिरी चाबी होती है। जिसके लिए इंटरव्यू देने का मौका मिलता है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे इसे सफलतापूर्वक पार कर सकते हैं?

1-UPSC के लिए उद्देश्य तय करें

UPSC सिविल सेवा लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को सबसे पहले इंटरव्यू के लिए अपने पर्सेनेलिटी के विकास के तौर पर तैयार करें। हमें अपने उद्देश्य पता होना चाहिए कि इंटरव्यू का सबसे प्रमुख पहलू आपकी मानसिक क्षमता परखी जाती है कि क्या आप देश की इस सबसे प्रतिष्ठित सेवा के लिए मानसिक रुप से कितने तैयार हैं। तो इसके लिए आपके व्यक्तित्व में एक शांत भाव के साथ समसामाजिक घटनाओं को बेहतर समझने की क्षमता हो।

इसे भी पढ़ेंःUPSC CSE Prelims Admit Card 2023: सिविल सेवा प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, 28 मई को परीक्षा का आयोजन

2-UPSC के लिए बेहतर स्ट्रेटजी बनाएं

UPSC लिखित एग्जाम पास करने के बाद बेहतर स्ट्रेटजी के साथ इंटरव्यू की तैयारी होनी चाहिए। इस दौरान खुद पर भरोसा रखें। अपना सीवी और परिचय अच्छे से देने की तैयारी करें। अपने आउटफिट और चाल-ढाल के साथ अपने बात करने के तरीके को विकसित करें। आपकी पूरी बॉडी लैंग्वेज आत्मविश्वास से भरी होनी चाहिए। किसी भी तरह का दिखावा नहीं करना चाहिए। इंटरव्यू की तैयारी के दौरान एक संतुलित ऊर्जा से भरपूर डाईट लेते रहें। संभावित सवालों की तैयारी ठंडे स्वभाव के साथ करें। इंटरव्यू से पहले खूब गहरी भरपूर नींद लें।

3- शब्दों के चयन का रखें ध्यान

पैनल आपके बोलने चालने के ढंग का बड़ी बारीकी से मूल्यांकन करता है। अतः अपने विचारों को व्यक्त करते समय कैसे बोलते हैं, किन शब्दों का चयन करते हैं। इसका विशेष अभ्यास करें। इस दौरान पैनल के सामने किसी भी तरह के झूठे तथ्य या तर्क कतई न दें। इसके लिए एक मॉक इंटरव्यू देकर अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version