Insurance Sector में अगर आप बनाना चाहते हैं बेहतर करियर तो करें ये काम, उम्मीद से ज्यादा मिलेगी सैलरी

Insurace Sector: अगर आप इंश्योरेंस सेक्टर में अपना करियर बनाना चाह रहे हैं तो पिछले कई सालों के मुकाबले इस सेक्टर में ग्रोथ देखी गई है। ऐसे में मौजूदा समय में इस सेक्टर के लिए प्रोफेशनल्स और कुशल युवाओं की भारी डिमांड है। वैश्विक महामारी कोरोना के बाद जीवन बीमा (Life Insurance), स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance), यात्रा बीमा और गृह बीमा करने वाले प्रोफेशनल लोगों के लिए इस सेक्टर में ज्यादा मौके सामने आए हैं। तो आप भी इस क्षैत्र में अपना करियर बनाना चाह रहे हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप इस सेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं?

ये भी पढ़ें: Rajasthan SET Exam 2023 की नई तारीखों का ऐलान, जानें अभ्यर्थी कब देंगे परीक्षा

इतनी और बढ़ेगी प्रोफेशनल लोगों की डीमांड

मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक इस साल में करीब 16 लाख कुशल एवं प्रशिक्षित युवाओं के लिए इस बीएफएसआइ सेक्टर में नौकरियां मिलने की संभावनाएं हैं। इसके साथ ही फ्रेशर्स एवं एंट्री लेवल वाले युवाओं के करीब 79 प्रतिशत कंपनियों में नियुक्त होने की उम्मीद है। यही कारण है कि यह सेक्टर इस साल इतने लोगों को नौकरियां देगा।

इतनी मिलेगी सैलरी

अगर आप इस सेक्टर में फ्रेशर हैं तो आप हर महीने करीब 20 से 30 हजार रुपये की सैलरी पा सकते हैं। वहीं आपको कुछ सालों का एक्सपीरयंस है और आपने किसी टॉप कॉलेज से प्रोफेशनल या एमबीए इन इंश्योरेंस कोर्स किया है तो अपको शुरूआत में ही ज्यादा सैलरी मिलने सकती है। जो कि कम से कम 1 लाख रुपये महीना तक हो सकती है।

यह होनी चाहिए योग्या

अगर आप इस एंश्योरेंस सेक्टर में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो आपके पास 12वीं या ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इस सेक्टर में अच्छे लेवल पर जाने के लिए इस क्षैत्र में प्रोफेशनल लेवल एक्चुरियल साइंस जैसे कई पीजी डिप्लोमा, मास्टर्स डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स भी होते हैं। जिसमें मैथ्स-स्‍टैटिस्टिक्स, इकोनॉमेट्रिक्स सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है। इन कोर्स को करने के लिए 12वीं क्लास में आपके पास कम से कम 55% मार्क्स होना ज़रूरी हैं।

आपको बता दें किसी व्यक्ति को कोई बीमारी हो जाना, अचानक मृत्यु हो जाना, गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाना, बिजनेस फेल हो जाना जैसी कई दुर्घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए ही लोगों के द्वारा इश्योंरेंस कंपनियों से इंश्योरेंस लिया जाता है। इस इंश्योरेस को लेने से ऐसी अचानक से होने वाली दुर्घटना और आर्थिक चुनौतियों का सामना करने और इन परिस्थितियों से लड़ने में आसानी हो जाता है।

इन संस्थान से करें कोर्स

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़

इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, मुंबई

कालेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, दिल्ली विश्वविद्यालय

यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे, पुणे

एक्चुरियल सोसाइटी ऑफ इंडिया

ये भी पढ़ें: CUET UG Exam 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, एग्जाम के लिए तैयारी करते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version